ETV Bharat / bharat

G20 Summit: हिमाचल से 4 दिन दिल्ली नहीं जाएगा सेब, बागवानों को तुड़ान न करने की सलाह, बंद रहेगी आजादपुर मंडी - apple season himachal

G-20 सम्मेलन के चलते हिमाचल का सेब दिल्ली की आजादपुर मंडी नहीं जा पाएगा. वहीं, जिला कुल्लू के बागवानों को आगामी 4 दिन तुड़ान न करने की सलाह भी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर... (G20 Summit).

Himachal Apple
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 6:21 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. हिमाचल के बागवानों का सेब मंडियों में पहुंच रहा है, जिसे देखते हुए सेब तुड़ान तेज हो गया है. लेकिन इस बीच आगामी चार दिनों के लिए बागवानों को सेब तुड़ान ना करने की सलाह दी गई है.

G20 है वजह- दरअसल दिल्ली में 10 सिंतबर तक G20 समित हो रहा है. जहां दुनियाभर के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, डेलीगेट्स और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है और दिल्ली की आजादपुर मंडी भी 4 दिन के लिए बंद कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश के सेब के अलावा अन्य फल सब्जियां देशभर से पहुंचती है. इसे देखते हुए कुल्लू फल उत्पादक मंडल की ओर से बागवानों को सलाह दी गई है कि आगामी करीब 3 से 4 दिन सेब का तुड़ान ना करें क्योंकि दिल्ली की आजादपुर मंडी में सेब की सप्लाई 10 सितंबर के बाद ही होगी. हालांकि अन्य राज्यों के लिए सेब की सप्लाई कुल्लू और शिमला से लगातार जा रही है.

'कुछ दिन तुड़ान न करें बागवान': दरअसल, हिमाचल में बीते माह मौसम खराब होने के चलते सेब का सीजन भी काफी प्रभावित हुआ, लेकिन अब मौसम साफ होने के चलते कुल्लू के सभी मंडियों में एक लाख सेब की पेटी रोजाना आ रही है और हर जगह से करीब 500 छोटे बड़े वाहन सेब लेकर बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में कुल्लू जिले से भी करीब 40 फीसदी सेब की फसल दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचती है. बता दें, आजादपुर मंडी के आढ़ती भी जिला कुल्लू के विभिन्न सब्जी मंडियों में इन दिनों डेरा डाले हुए हैं. वहीं, फल उत्पादक मंडल के द्वारा भी जिला कुल्लू के सेब बागवानों से आग्रह किया गया है कि वह दिल्ली में हो रहे जी20 सम्मेलन को देखते हुए कुछ दिन सेब का तुड़ान न करें. ऐसा करने पर दिल्ली जाने वाला सेब तीन से चार दिन तक आजादपुर मंडी नहीं पहुंच पाएगा, जिसके कारण वो खराब हो सकता है. अगर सेब की फसल किसी और राज्य की ओर जाती है तो वह सेब की फसल को भेज सकते हैं.

'अन्य राज्यों की मंडियों में भेज सकते हैं सेब': कुल्लू फल उत्पादक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है और आजादपुर सब्जी मंडी को भी कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है. जिसके चलते सेब की फसल भी अब दिल्ली नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में कुछ दिनों के लिए बागवान अपने सेब की फसल का तुड़ान न करें. वहीं, बंदरोल सब्जी मंडी में कार्यरत आढ़ती रोहित पुरी ने बताया कि यहां पर बागवानों के द्वारा सेब की फसल बेचने के लिए लाई जा रही है. अब सेब की फसल को चंडीगढ़, गाजियाबाद, हरियाणा की मंडियों में भी अच्छे दाम मिल रहे हैं और इन सभी मंडियों में सेब की फसल आसानी से जा रही है. सिर्फ दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए अब रोक दिया जाएगा. बाकी जिला कुल्लू के विभिन्न मंडियों में सेब की फसल आ रही है.

ये भी पढ़ें: Apple Sale in Kullu: HPMC के केंद्रों में नहीं पहुंच रहा कुल्लू का सेब, जानिए सेब खरीद केंद्रों से क्यों मुंह मोड़ रहे बागवान

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. हिमाचल के बागवानों का सेब मंडियों में पहुंच रहा है, जिसे देखते हुए सेब तुड़ान तेज हो गया है. लेकिन इस बीच आगामी चार दिनों के लिए बागवानों को सेब तुड़ान ना करने की सलाह दी गई है.

G20 है वजह- दरअसल दिल्ली में 10 सिंतबर तक G20 समित हो रहा है. जहां दुनियाभर के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, डेलीगेट्स और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है और दिल्ली की आजादपुर मंडी भी 4 दिन के लिए बंद कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश के सेब के अलावा अन्य फल सब्जियां देशभर से पहुंचती है. इसे देखते हुए कुल्लू फल उत्पादक मंडल की ओर से बागवानों को सलाह दी गई है कि आगामी करीब 3 से 4 दिन सेब का तुड़ान ना करें क्योंकि दिल्ली की आजादपुर मंडी में सेब की सप्लाई 10 सितंबर के बाद ही होगी. हालांकि अन्य राज्यों के लिए सेब की सप्लाई कुल्लू और शिमला से लगातार जा रही है.

'कुछ दिन तुड़ान न करें बागवान': दरअसल, हिमाचल में बीते माह मौसम खराब होने के चलते सेब का सीजन भी काफी प्रभावित हुआ, लेकिन अब मौसम साफ होने के चलते कुल्लू के सभी मंडियों में एक लाख सेब की पेटी रोजाना आ रही है और हर जगह से करीब 500 छोटे बड़े वाहन सेब लेकर बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में कुल्लू जिले से भी करीब 40 फीसदी सेब की फसल दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचती है. बता दें, आजादपुर मंडी के आढ़ती भी जिला कुल्लू के विभिन्न सब्जी मंडियों में इन दिनों डेरा डाले हुए हैं. वहीं, फल उत्पादक मंडल के द्वारा भी जिला कुल्लू के सेब बागवानों से आग्रह किया गया है कि वह दिल्ली में हो रहे जी20 सम्मेलन को देखते हुए कुछ दिन सेब का तुड़ान न करें. ऐसा करने पर दिल्ली जाने वाला सेब तीन से चार दिन तक आजादपुर मंडी नहीं पहुंच पाएगा, जिसके कारण वो खराब हो सकता है. अगर सेब की फसल किसी और राज्य की ओर जाती है तो वह सेब की फसल को भेज सकते हैं.

'अन्य राज्यों की मंडियों में भेज सकते हैं सेब': कुल्लू फल उत्पादक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है और आजादपुर सब्जी मंडी को भी कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है. जिसके चलते सेब की फसल भी अब दिल्ली नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में कुछ दिनों के लिए बागवान अपने सेब की फसल का तुड़ान न करें. वहीं, बंदरोल सब्जी मंडी में कार्यरत आढ़ती रोहित पुरी ने बताया कि यहां पर बागवानों के द्वारा सेब की फसल बेचने के लिए लाई जा रही है. अब सेब की फसल को चंडीगढ़, गाजियाबाद, हरियाणा की मंडियों में भी अच्छे दाम मिल रहे हैं और इन सभी मंडियों में सेब की फसल आसानी से जा रही है. सिर्फ दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए अब रोक दिया जाएगा. बाकी जिला कुल्लू के विभिन्न मंडियों में सेब की फसल आ रही है.

ये भी पढ़ें: Apple Sale in Kullu: HPMC के केंद्रों में नहीं पहुंच रहा कुल्लू का सेब, जानिए सेब खरीद केंद्रों से क्यों मुंह मोड़ रहे बागवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.