उदयपुर. भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत दूसरी जी-20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (SFWG) की बैठक 21 से 23 मार्च तक उदयपुर में शुरू हो गई है. शहर के होटल रेडिसन ब्लू मे बैठक चल रही है. बैठक के दौरान कई मसलों पर चर्चा होगी. जैसे जलवायु परिवर्तन, सतत विकास के लिए वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था, जलवायु बजट टैगिंग, जनभागीदारी कार्यक्रम और पर्यावरण के लिए क्षमता निर्माण जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा. इसमें 90 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. उदयपुर पहुंचने पर अतिथियों का मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया.
दरअसल, उदयपुर में तीन दिवसीय लंबी बैठक के दौरान कई देशों के 90 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. जी-20 के सदस्यों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ भारतीय राष्ट्रपति की तरफ से आमंत्रित किए गए लोग 2023 के लिए सहमत कार्य योजना और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विस्तृत विचार-विमर्श में शामिल होंगे. पहला जी-20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (SFWG) 2-3 फरवरी, 2023 को गुवाहाटी में आयोजित किया गया था.
पढ़ें: G-20 Summit : तीन दिवसीय G-20 की बैठक का आज से आगाज, इन मुद्दों पर होगा मंथन
दूसरी जी-20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक में विचार-विमर्श को आगे बढ़ाने और तीन पहचाने गए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के संबंध में पिछली बैठकों से प्रमुख बातों पर फिर से विचार करने की उम्मीद है.
- जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए तंत्र
- सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त को सक्षम बनाना
- सतत विकास की दिशा में वित्त पोषण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता निर्माण
बैठक के दौरान दो कार्यशालाओं की योजना बनाई गई है. सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर-मूल्य निर्धारण नीति लीवर पर जी-20 कार्यशाला और सतत विकास लक्ष्यों के लिए सक्षम वित्त पर जी-20 कार्यशाला. इन कार्यशालाओं से रिलेवेंट विषयों पर विस्तार से चर्चा और विशेषज्ञों से विचारों, अनुभवों और जानकारियों के तकनीकी स्तर का आदान-प्रदान होगा.
पढ़ें : उदयपुर में 2nd G20 Summit आज से, तस्वीरों में देखें पावणों का कैसे स्वागत कर रही लेकसिटी!
मेवाड़ी स्वागत सत्कार परंपरा को जानिए : बता दें कि मेहमानों का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार स्वागत-सत्कार के दौरान मेवाड़ी पाग और उपरना पहनाया जाता है. इसमें राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. वहीं, जब जी-20 देशों से आए मेहमानों का स्वागत मेवाड़ी अंदाज में किया गया. इस दौरान वह काफी खुश नजर आए. उनको गुलाब का फूल लेकर स्वागत किया गया. रेडिसन ब्लू होटल में ढोल बजाकर मेहमानों का वेलकम किया गया.