दिल्ली /रायपुर : नई दिल्ली में जी20 गाला डिनर को लेकर राजनीति भी जारी है.पहले मल्लिकार्जुन खड़गे को भोज में नहीं बुलाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा. वहीं, अब जी20 समिट का एरिया नो फ्लाइंग जोन बताकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गाला डिनर में शामिल होने में असमर्थता जताई है.राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की मानें तो उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली में लैंड करने की इजाजत गृहमंत्रालय ने नहीं दी. इसलिए वो राष्ट्रपति के गाला डिनर में शामिल नहीं होंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी एक दिन पहले कहा था कि एरिया नो फ्लाइंग जोन है, तो कैसे जाएंगे. लेकिन इन आरोपों के बीच गृहमंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से आरोपों का खंडन किया है.
सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आरोपों पर जवाब : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली और उसके आसपास हवाई प्रतिबंधों के कारण 9 सितंबर 2023 को दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन में जी20 गाला डिनर में हिस्सा लेने में असमर्थता व्यक्त की थी. लेकिन अब होम मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया ने राज्य को स्पष्ट किया है कि 8 से 11 सितंबर 2023 को दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए एक उच्च तकनीक सुरक्षा हवाई कवर तैनात किया गया है. जिसमें राज्यपालों और राज्य के मुख्यमंत्रियों को उनके राज्य के विमानों पर आने जाने की अनुमति है.
अशोक गहलोत के आरोपों पर भी जवाब : आपको बता दें कि इस मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय से हेलीकॉप्टर के लिए इजाजत नहीं मिलने की बात कही थी. इन आरोपों का भी एमएचए ने खंडन किया है. गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया कि सीकर सहित उड़ान अनुमतियों के लिए सीएम राजस्थान की तरफ से चार अनुरोध मिले थे. सभी को एमएचए ने अनुमोदित किया था. अब इससे यही लग रहा है कि दोनों कांग्रेस मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 गाला डिनर को छोड़ने का फैसला किया है.
"जब पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने एक सम्मेलन की मेजबानी की थी. तो 100 से अधिक देशों के प्रमुखों ने इसमें भाग लिया था. कुछ राष्ट्राध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं. यहां तक कि विपक्ष को भी नहीं बुलाया गया है.अभी तक बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला है. आने वाले दिनों में देखेंगे कि इसका नतीजा क्या निकलता है.": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
मल्लिकार्जुन खड़गे को ना बुलाने पर सफाई : वहीं कांग्रेस पार्टी प्रमुख और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को गाला डिनर में आमंत्रित नहीं किए जाने के बाद शनिवार को भारत मंडपम ने बयान जारी किया है. जिसमें ये कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा जी20 गाला डिनर में आमंत्रित लोगों में से हैं.लेकिन देवेगौड़ा ने सूचित किया कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित गाला डिनर में हिस्सा नहीं लेंगे.
कौन-कौन हो रहा गाला डिनर में शामिल ? : आपको बता दें कि यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जिनकी मेजबानी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम में हुई. 'कुल 170 अतिथि इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. देश की राजधानी में जी20 सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाला डिनर का आयोजन किया है. जिसमें विशेष आमंत्रितों की सूची में विदेशी नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनेट और राज्य मंत्री, केंद्र सरकार के सचिव शामिल होंगे. दूसरे विशिष्ट अतिथियों को शनिवार को भारत मंडपम के मल्टी-फंक्शन हॉल में आयोजित होने वाले डिनर में आमंत्रित किया गया है.
सोर्स:एएनआई और पीटीआई