नई दिल्ली : जी20 फिल्म महोत्सव की शुरुआत सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली' फिल्म के साथ होगी. जी20 फिल्म महोत्सव का लक्ष्य सिनेमा के क्षेत्र में जी20 और आमंत्रित देशों के बीच मौजूद जीवंत और सहयोगात्मक साझेदारी को और मजबूत बनाना है. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) और विदेश मंत्रालय का जी20 सचिवालय इस महोत्सव का आयोजन करेगा, जिसका उद्घाटन दिग्गज अभिनेता विक्टर बनर्जी और जी20 शेरपा अमिताभ कांत करेंगे. यह फिल्म महोत्सव 16 अगस्त से दो सितंबर तक यहां आईआईसी में आयोजित किया जाएगा.
आईआईसी के निदेशक के. एन. श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'भारत के थीम वाक्य वसुधैव कुटुंबकम (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के अनुरूप, यह पुरस्कार प्राप्त फीचर फिल्में प्रत्येक देश के मुद्दों और समस्याओं को प्रतिबिंबित करती हैं, पहचान के सवालों को हल करती हैं, उन्हें यादों से जोड़ती हैं और सामाजिक राजनीति आदि जैसी अन्य चीजों को दर्शाती हैं.'
इस फिल्म महोत्सव में सोलह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की 'वी आर स्टिल हियर', ब्राजील की 'एना अनटाइटल्ड', जापान की 'एरिस्टोक्रेट्स', मैक्सिको की 'मेजक्विट्स हार्ट' और दक्षिण कोरिया की 'डिसीजन टू लीव' शामिल हैं. जी20 देशों के राजदूतों/उच्चायुक्तों द्वारा अभी और कई फिल्मों के नाम दिए जाएंगे. फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए प्रवेश अभी भी खुला है और निशुल्क है. फिल्मों की स्क्रीनिंग आईआईसी के सीडी देशमुख ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
(पीटीआई-भाषा)