गंगटोक : कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें (Both doses of anti covid vaccine) लगवा चुके लोग पांच जुलाई से सिक्किम (sikkim) आ सकते हैं. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट (decline in new cases of corona virus) के बाद रविवार को देश के अन्य हिस्सों से आगंतुकों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को अस्थायी रूप से हटा दिया.
सिक्किम सरकार ने कोविड-19 के मामले बढ़ने (rising cases of covid 19) के बाद इस साल मार्च से सैलानियों के प्रवेश पर रोक (Ban on entry of tourists from March) लगा दी थी. राज्य के गृह विभाग ने एक अधिसूचना में कहा है कि कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें लगवा चुके लोग राज्य आ सकते हैं. अधिसूचना के मुताबिक, वे पूर्वी सिक्किम में रंगपो और दक्षिण सिक्किम में मेल्ली के जरिए राज्य में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सीमा पर अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र (vaccination certificate) दिखाना होगा.
पढ़ें- मध्यप्रदेश : कोविड-19 से मरे लोगों के भस्म से होगा पार्क का विकास
राज्य सरकार ने सोमवार से होटलों, गेस्ट हाउस व 'होम स्टे' को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत दे दी है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. सरकार ने सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल, शो रूम और दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी है.
सिक्किम होटल एवं रेस्तरां एसोसिशन (Restaurant Association) के कार्यकारी सदस्य ने कहा, पर्यटन उद्योग को खोलने के सरकार के फैसले का स्वागत है, जो सिक्किम की अर्थव्यवस्था का आधार है.
(भाषा)