कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीरभूम (Birbhum in West Bengal) के एक गांव ने सौ फीसदी कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) का लक्ष्य हासिल कर पूर्ण वैक्सिनेशन वाला राज्य का पहला गांव (Fully vaccinated village) बन गया है. यह गांव नानूर का पपुरी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (state health department) की ओर से दी गई है. उन्होंने बताया कि पपुरी गांव के लोगों ने पहला डोज ले लिया है जबकि कुछ लोगों को दूसरा डोज भी लग गया है.
गौरतलब है कि कश्मीर (Kashmir) का एक गांव पहले ही 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीके की पहली खुराक देकर देश का पहला गांव बन चुका है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल का पपुरी गांव भारत का दूसरा और बंगाल का पहला गांव बन गया है.
पढ़ें : विशाखापत्तनम में वैक्सीनेशन तेज, आदिवासी लोगों को खेतों में ही जाकर लग रहा टीका
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पापुरी गांव में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 4,800 निवासियों को टीके की पहली खुराक लग गई है. इस उपलब्धि के बाद पपुरी गांव ने एक मिसाल कायम की है.
पापुरी की स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता (Trinamool Congress leader) काजल शेख और चारकोलग्राम ग्राम पंचायत (Charkolgram village panchayat) की मुखिया मुमताज बेगम ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस गांव में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया था. उनके इन प्रयासों का अंतत: यह परिणाम है.