भोपाल। शहर के एडवोकेट आनंद शर्मा का दो दिन पहले जन्मदिन था. जन्मदिन से एक दिन पहले अचानक उनके पास एक फोन आया और कहा गया कि आपको सरप्राइज मिलेगा. जिस शख्स ने फोन किया था, वह लंदन में रहते हैं. आनंद को लगा कि कोई गिफ्ट ऑनलाइन या किसी के हाथों से भिजवाया होगा. बाहर बारिश हो रही थी. फोन आने के करीब 30 मिनट बाद उनके फ्लैट की घंटी बजी. वे गेट खोलने गए तो सामने आबिद फारुखी खड़े थे. वही आबिद फारुखी जो लंदन के नागरिक हैं और भारत से प्रेम करते हैं. आनंद हैरत और खुशी से कुछ बोल नहीं पा रहे थे कि उनका लंदन वाला दोस्त बर्थडे विश करने के लिए भोपाल आया. खुशी से दोनों गले लग गए और फिर आबिद द्वारा लाए गए केक को काटकर जश्न मनाया.
ऐसे 7 समुंदर पार बने दोस्त: जब पोस्ट शेयर की तो ETV Bharat ने दोनों ही मित्रों से संपर्क किया और पूछा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मित्रता आखिर हुई कैसे. जवाब में आनंद शर्मा ने बताया कि मैं भोपाल में रहता हूं और आबिद लंदन में. लेकिन हम दोनों में एक बात कॉमन है कि हम दोनों ही सोशल मीडिया पर हाइपर एक्टिव रहते हैं. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर कुछ साल पहले हुई. आनंद शर्मा बीसीएल के नाम से एक ग्रुप चलाते हैं और आबिद अल्टीमेट फूडीज के नाम से. फेसबुक पर हुई मुलाकात में नंबरों का आदान प्रदान हुआ और फिर परिवार के साथ भी मिलना हुआ. आखिरकार दोस्ती इतनी जबरदस्त हुई कि आबिद लंदन से भोपाल आए, ताकि अपने दोस्त को बर्थडे सरप्राइज दे सकें.
Also Read |
आबिद का भोपाल से है नाता: आबिद फारुखी अब भले ही लंदन के सिटीजन हो, लेकिन उनका भोपाल से पुराना नाता है. परिवार भोपाल का है और वे लंदन शिफ्ट हो गए. इसके बाद उन्होंने भारत के खानपान पर ऑनलाइन काम शुरू किया और पूरी दुनिया में इसका प्रसार किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात आनंद से हुई. आनंद भी खानपान के शौकीन हैे और भोपाल के जायके को लगातार प्रमोट करते हैं.