ETV Bharat / bharat

जम्मू से 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना - जम्मू कश्मीर न्यूज

बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए कड़ी सुरक्षा में करीब 6 हजार तीर्थयात्रियों का जत्था आधार शिविर से रवाना हुआ. पढ़िए पूरी खबर...

Pilgrims leave for Amarnath
तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ रवाना
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 3:54 PM IST

जम्मू : कड़ी सुरक्षा के बीच 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए बुधवार को रवाना हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण यात्रा को स्थगित करने के अपने फैसले की समीक्षा की. इसके बाद कुल 5,982 तीर्थयात्री दो अलग-अलग काफिलों में रवाना हुए. ये श्रद्धालु निर्धारित समय से लगभग छह घंटे देर से रवाना हुए.

एक रिपोर्ट

अधिकारियों ने बताया कि 131 वाहनों में 3,363 तीर्थयात्री नुनवान-पहलगाम आधार शिविर के लिए सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर रवाना हुए, जबकि 78 वाहनों में 2,619 तीर्थयात्री सुबह करीब साढ़े 10 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए निकले. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 75000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं.

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा के अवसर पर समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें - मौसम साफ होते ही फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 2022, पहले की गई थी स्थगित

जम्मू : कड़ी सुरक्षा के बीच 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए बुधवार को रवाना हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण यात्रा को स्थगित करने के अपने फैसले की समीक्षा की. इसके बाद कुल 5,982 तीर्थयात्री दो अलग-अलग काफिलों में रवाना हुए. ये श्रद्धालु निर्धारित समय से लगभग छह घंटे देर से रवाना हुए.

एक रिपोर्ट

अधिकारियों ने बताया कि 131 वाहनों में 3,363 तीर्थयात्री नुनवान-पहलगाम आधार शिविर के लिए सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर रवाना हुए, जबकि 78 वाहनों में 2,619 तीर्थयात्री सुबह करीब साढ़े 10 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए निकले. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 75000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं.

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा के अवसर पर समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें - मौसम साफ होते ही फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 2022, पहले की गई थी स्थगित

Last Updated : Jul 6, 2022, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.