ETV Bharat / bharat

French Navy frigate visit to Mumbai : फ्रांसीसी नौसेना के युद्धपोत ने की सद्भावना यात्रा, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना था मकसद - फ्रांसीसी नौसेना का जहाज

भारत फ्रांस रक्षा सहयोग बढ़ा रहे हैं. इसी के तहत फ्रांसीसी नौसेना का जहाज लैंगेडोक 13-18 अक्टूबर तक सद्भावना यात्रा पर मुंबई बंदरगाह पर था. फ्रांसीसी नौसेना जहाज एकोनिट ने पिछले साल मुंबई का सद्भावना दौरा किया था. French Navy ship Languedoc, India and France, defence ministry, French Navy frigate visit to Mumbai.

INDIA FRANCE
भारत फ्रांस
author img

By PTI

Published : Oct 19, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 3:24 PM IST

मुंबई: रक्षा मंत्रालय गुरुवार को कहा कि फ्रांसीसी नौसेना का जहाज लैंगेडोक 13-18 अक्टूबर तक सद्भावना यात्रा पर मुंबई बंदरगाह पर था, जिसका उद्देश्य भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाना था.

'लांगुडॉक' के साथ हिंद महासागर में तैनात फ्रांसीसी बलों के कमांडर, वाइस एडमिरल इमैनुएल स्लार्स, संयुक्त कार्य बल 150 (सीसीटीएफ 150) के कमांडर कैप्टन यानिक बोसु भी मुंबई पहुंचे और उन्होंने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के साथ बातचीत की.

बयान में कहा गया है कि इस दौरान दोनों देशों के सुरक्षा बलों में बातचीत हुई. इसमें भारत-फ्रांस समुद्री सहयोग को बढ़ाने के साथ-साथ अमेरिका के नेतृत्व वाले संयुक्त समुद्री बलों (सीएमएफ) में भारतीय नौसेना की भागीदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

बयान में कहा गया है कि जहाज की कमान संभालने वाली कैप्टन क्रिस्टीन रिब्बे ने महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र (एफओएमए) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल एएन प्रमोद से मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की.

फ्रांसीसी और भारतीय नौसेनाओं के कर्मियों ने क्रॉस-विज़िट के माध्यम से पेशेवर आदान-प्रदान किया और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया. बयान में कहा गया है कि इस यात्रा ने जहाज के मुंबई प्रवास के दौरान आयोजित सामाजिक कार्यों के माध्यम से अनौपचारिक बातचीत का अवसर भी प्रदान किया, जिसमें भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ खेल कार्यक्रम भी शामिल थे.

इसमें कहा गया है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नवीनीकृत और मजबूत करने की उम्मीद है जो जिम्मेदारी के अतिव्यापी क्षेत्रों में समान चिंताओं को साझा करते हैं. फ्रांसीसी नौसेना जहाज एकोनिट ने पिछले साल मुंबई का सद्भावना दौरा किया था.

ये भी पढ़ें

Watch : विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा पहला कार्गो कैरियर, शानदार स्वागत, सीएम ने दिखाई हरी झंडी


मुंबई: रक्षा मंत्रालय गुरुवार को कहा कि फ्रांसीसी नौसेना का जहाज लैंगेडोक 13-18 अक्टूबर तक सद्भावना यात्रा पर मुंबई बंदरगाह पर था, जिसका उद्देश्य भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाना था.

'लांगुडॉक' के साथ हिंद महासागर में तैनात फ्रांसीसी बलों के कमांडर, वाइस एडमिरल इमैनुएल स्लार्स, संयुक्त कार्य बल 150 (सीसीटीएफ 150) के कमांडर कैप्टन यानिक बोसु भी मुंबई पहुंचे और उन्होंने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के साथ बातचीत की.

बयान में कहा गया है कि इस दौरान दोनों देशों के सुरक्षा बलों में बातचीत हुई. इसमें भारत-फ्रांस समुद्री सहयोग को बढ़ाने के साथ-साथ अमेरिका के नेतृत्व वाले संयुक्त समुद्री बलों (सीएमएफ) में भारतीय नौसेना की भागीदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

बयान में कहा गया है कि जहाज की कमान संभालने वाली कैप्टन क्रिस्टीन रिब्बे ने महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र (एफओएमए) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल एएन प्रमोद से मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की.

फ्रांसीसी और भारतीय नौसेनाओं के कर्मियों ने क्रॉस-विज़िट के माध्यम से पेशेवर आदान-प्रदान किया और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया. बयान में कहा गया है कि इस यात्रा ने जहाज के मुंबई प्रवास के दौरान आयोजित सामाजिक कार्यों के माध्यम से अनौपचारिक बातचीत का अवसर भी प्रदान किया, जिसमें भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ खेल कार्यक्रम भी शामिल थे.

इसमें कहा गया है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नवीनीकृत और मजबूत करने की उम्मीद है जो जिम्मेदारी के अतिव्यापी क्षेत्रों में समान चिंताओं को साझा करते हैं. फ्रांसीसी नौसेना जहाज एकोनिट ने पिछले साल मुंबई का सद्भावना दौरा किया था.

ये भी पढ़ें

Watch : विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा पहला कार्गो कैरियर, शानदार स्वागत, सीएम ने दिखाई हरी झंडी


Last Updated : Oct 19, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.