ETV Bharat / bharat

फ्रांसीसी नौसेना का पोत शेवेलियर पॉल कोच्चि पहुंचा

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:39 PM IST

पांच दिवसीय सद्भावना यात्रा पर फ्रांसीसी वायु रक्षा युद्धपोत शेवेलियर पॉल (Chevalier Paul) गुरुवार सुबह कोचीन पोर्ट ट्रस्ट पहुंचा.

Chevalier Paul (file photo)
शेवेलियर पॉल (फाइल फोटो)

कोच्चि : फ्रांसीसी वायु रक्षा युद्धपोत शेवेलियर पॉल (Chevalier Paul) गुरुवार सुबह कोचीन पोर्ट ट्रस्ट पहुंचा. यह पोत कोच्चि की पांच दिवसीय सद्भावना यात्रा पर है. नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) की ओर से आईएनएस सागरध्वनि के कमांडिंग ऑफिसर ने जहाज का स्वागत किया. इस मौके पर एसएनसी नेवल बैंड ने प्रस्तुति दी.

फ्रांसीसी जहाज के कमांडिंग ऑफिसर, कैप्टन एंटोनी विबर्ट ने एसएनसी प्रमुख, रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज, एनएम, वीएसएम से मुलाकात की. नौसेना ने कहा, 'इस बैठक के दौरान आपसी हित के परिचालन मुद्दों पर चर्चा हुई. फ्रांसीसी नौसेना का जहाज 30 नवंबर को कोच्चि से रवाना होगा.'

कोच्चि : फ्रांसीसी वायु रक्षा युद्धपोत शेवेलियर पॉल (Chevalier Paul) गुरुवार सुबह कोचीन पोर्ट ट्रस्ट पहुंचा. यह पोत कोच्चि की पांच दिवसीय सद्भावना यात्रा पर है. नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) की ओर से आईएनएस सागरध्वनि के कमांडिंग ऑफिसर ने जहाज का स्वागत किया. इस मौके पर एसएनसी नेवल बैंड ने प्रस्तुति दी.

फ्रांसीसी जहाज के कमांडिंग ऑफिसर, कैप्टन एंटोनी विबर्ट ने एसएनसी प्रमुख, रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज, एनएम, वीएसएम से मुलाकात की. नौसेना ने कहा, 'इस बैठक के दौरान आपसी हित के परिचालन मुद्दों पर चर्चा हुई. फ्रांसीसी नौसेना का जहाज 30 नवंबर को कोच्चि से रवाना होगा.'

पढ़ें- सबमरीन आईएनएस वेला : 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में शानदार पहल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.