ETV Bharat / bharat

पेरिस में की लव मैरिज : प्रेम की नगरी में हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, इंग्लिश में समझे सात वचन - लव मैरिज

फ्रांस से आए एक कपल ने आगरा में हिंदू रीति रिवाज से (French foreign couple in agra) शादी की. दोनों ने आगरा में अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के लिए हाथ थामा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 11:46 AM IST

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

आगरा : जिले में फ्रांस के एक विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई. फ्रेंच कपल पहले ही लव मैरिज कर चुका था, लेकिन हिन्दू विवाह संस्कार से प्रभावित होकर दोनों ने प्रेम की नगरी में अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के लिए हाथ थामा. इस शादी से जुड़े फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे


प्रेम की नगरी में विदेशी जोड़े ने लिए सात फेरे : प्रेम और सौहार्द की नगरी आगरा में फ्रांस के एक विदेशी जोड़े ने अग्नि को साक्षी मानकर विवाह रचाया. ताजगंज के केसर रेस्टोरेंट में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया. संचालक जावेद अली ने बताया कि 'इसकेंदर (31) और बसमा (29) फ्रांस के निवासी हैं. दोनों पेरिस में नौकरी करते हैं. जोड़ा भारत भ्रमण पर निकला हुआ है. जयपुर से इसकेंदर ने कॉल पर आगरा में हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह रचाने की इच्छा जाहिर की. दोनों रविवार को आगरा पहुंचे थे. ताजमहल का दीदार करने के बाद अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने शादी रचाई. किनारी बाजार से बसमा के लिए साड़ी और इसकेंदर के लिए शेरवानी खरीदी गई. दोनों ने पारंपरिक परिधानों में शादी की.'

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

इंटरनेट पर समझी हिन्दू विवाह संस्कार की महत्वता : इसकेंदर और बसमा ने बताया कि 'दोनों ने इंटरनेट पर भारतीय परंपरा से विवाह की महत्वता को जाना था. वेद मंत्रोच्चारण और अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे को स्वीकार करना एक अनोखा एहसास है. इस बात से हम प्रभावित थे. जिसके चलते हम दोनों ने प्रेम की नगरी आगरा में दोबारा से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. इस मौके पर इसकेंदर ने बसमा के साथ इंग्लिश में सात वचन पढ़कर मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाया. जिसके बाद दोनों बहुत खुश नजर आए. इस विवाह को ताजगंज निवासी पंडित सूरज शर्मा ने इंग्लिश में सम्पन्न कराया. दोनों को हर श्लोक का मतलब समझाया. जिसे जानकर दोनों बेहद सहज नज़र आये. बसमा का कन्यादान रेस्टोरेंट संचालक जावेद अली ने किया.

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

दोनों काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन : हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह करने के बाद इसकेंदर और बसमा सोमवार को आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पंडित सूरज शर्मा के कहने पर विदेशी जोड़ा मंगलवार को वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेगा, जिसके बाद दोनों फ्रांस के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें : Love Marriage in Lucknow : घरवाले नहीं माने तो पुलिस चौकी में रचाई गई शादी, जानें कहा का है मामला

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में भतीजे ने भर दी चाची की मांग, बोला- तुम सिर्फ मेरी हो...

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

आगरा : जिले में फ्रांस के एक विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई. फ्रेंच कपल पहले ही लव मैरिज कर चुका था, लेकिन हिन्दू विवाह संस्कार से प्रभावित होकर दोनों ने प्रेम की नगरी में अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के लिए हाथ थामा. इस शादी से जुड़े फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे


प्रेम की नगरी में विदेशी जोड़े ने लिए सात फेरे : प्रेम और सौहार्द की नगरी आगरा में फ्रांस के एक विदेशी जोड़े ने अग्नि को साक्षी मानकर विवाह रचाया. ताजगंज के केसर रेस्टोरेंट में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया. संचालक जावेद अली ने बताया कि 'इसकेंदर (31) और बसमा (29) फ्रांस के निवासी हैं. दोनों पेरिस में नौकरी करते हैं. जोड़ा भारत भ्रमण पर निकला हुआ है. जयपुर से इसकेंदर ने कॉल पर आगरा में हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह रचाने की इच्छा जाहिर की. दोनों रविवार को आगरा पहुंचे थे. ताजमहल का दीदार करने के बाद अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने शादी रचाई. किनारी बाजार से बसमा के लिए साड़ी और इसकेंदर के लिए शेरवानी खरीदी गई. दोनों ने पारंपरिक परिधानों में शादी की.'

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

इंटरनेट पर समझी हिन्दू विवाह संस्कार की महत्वता : इसकेंदर और बसमा ने बताया कि 'दोनों ने इंटरनेट पर भारतीय परंपरा से विवाह की महत्वता को जाना था. वेद मंत्रोच्चारण और अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे को स्वीकार करना एक अनोखा एहसास है. इस बात से हम प्रभावित थे. जिसके चलते हम दोनों ने प्रेम की नगरी आगरा में दोबारा से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. इस मौके पर इसकेंदर ने बसमा के साथ इंग्लिश में सात वचन पढ़कर मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाया. जिसके बाद दोनों बहुत खुश नजर आए. इस विवाह को ताजगंज निवासी पंडित सूरज शर्मा ने इंग्लिश में सम्पन्न कराया. दोनों को हर श्लोक का मतलब समझाया. जिसे जानकर दोनों बेहद सहज नज़र आये. बसमा का कन्यादान रेस्टोरेंट संचालक जावेद अली ने किया.

हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

दोनों काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन : हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह करने के बाद इसकेंदर और बसमा सोमवार को आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पंडित सूरज शर्मा के कहने पर विदेशी जोड़ा मंगलवार को वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेगा, जिसके बाद दोनों फ्रांस के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें : Love Marriage in Lucknow : घरवाले नहीं माने तो पुलिस चौकी में रचाई गई शादी, जानें कहा का है मामला

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में भतीजे ने भर दी चाची की मांग, बोला- तुम सिर्फ मेरी हो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.