हैदराबाद : रक्षाबंधन पर राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की सरकार ने बहनों को मुफ्त यात्रा करने का तोहफा दिया है. त्योहार को देखते हुए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा. बता दें कि सबसे पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी ने बहनों के लिए रक्षाबंधन पर बसों में फ्री यात्रा की सौगात दी थी.
जानकारी के अनुसार इस बार भी महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की व्यवस्था रहेगी. महिलाएं एक्सप्रेस और साधारण बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह छूट 24 घंटे के लिए रहेगी.
राखी के दिन बस सेवा पूरी तरह फ्री
बिहार परिवहन विभाग की मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा सुरक्षित सफर के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी. राजधानी पटना में कुल 125 सिटी सर्विस की बसें हैं, इनमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं. महिलाओं एवं युवतियों के लिए इन सभी बसों में राखी के दिन बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी.
यूपी में भी तैयारी, बहनों को देंगे मास्क
वहीं उत्तर प्रदेश रोडवेज के अधिकारियों ने रक्षाबंधन पर निश्शुल्क बस सेवा की तैयारी शुरू कर दी है. पिछले चार वर्षों से रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा प्रदान करती है. इस साल भी प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए बस सेवा को फ्री कर दिया है. इस बार अधिकारियों ने योजना बनाई है कि बहनों को बस में सवार होने से पहले रोडवेज की ओर से एक मास्क दिया जाए. क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि निगम की ओर से निश्शुल्क बस सेवा के निर्देश दे दिए गए हैं और बहनों का सफर बेहतर हो सके इसके लिए निगम हर संभव प्रयास करेगा. इसके तहत 19 अगस्त से चार दिनों तक अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ ही विभाग की ओर से बसों के फेरे बढ़ाने के निर्णय अधिकारियों ने लिया है.
खट्टर सरकार का एलान
इसी तरह रक्षाबंधन पर खट्टर सरकार ने हरियाणा की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी जा रही है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाई-बहन के इस पावन पर्व पर महिलाओं को हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का उपहार दिया जाएगा.
उत्तराखंड से शुरू हुआ सफर
बता दें कि बहनों को रक्षाबंधन पर्व पर सबसे पहले फ्री में सफर करने की सौगात उत्तराखंड से ही शुरू हुई थी. उत्तराखंड सरकार ने भी रक्षाबंधन के दिन राज्य के भीतर उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को बसों में मुफ़्त यात्रा करने का तोहफा दिया है.
पढ़ेंः रक्षाबंधन पर बिहार सरकार की भेंट, सिटी सेवा की बसों में महिलाएं करेंगी फ्री यात्रा