ETV Bharat / bharat

चाहते हैं कि 2025 तक फ्रांस में भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20 हजार हो जाए: फ्रांसीसी मंत्री - कोलोन्ना लेडी श्रीराम कॉलेज संबोधन

फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोन्ना आज से भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में लेडी श्रीराम कॉलेज में छात्राओं से बातचीत की.

France to have 20,000 Indian students by 2025: French Foreign Minister
चाहते हैं कि 2025 तक फ्रांस में भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20 हजार हो जाए: फ्रांसीसी मंत्री
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: फ्रांस चाहता है कि देश में 2025 तक भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20,000 हो जाए. फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बुधवार को यह बात कही.
कोलोना फिलहाल तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. दिल्ली में लेडी श्रीराम कॉलेज में छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि 2025 तक भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20 हजार हो जाए.

मुझे पता है कि यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि भारत और फ्रांस के बीच कोई सीमा नहीं है. फ्रांसीसी मंत्री ने जोर देकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिंग संतुलन एक आवश्यकता है. उन्होंने कहा, 'जब लिंग संतुलन की बात आती है तो बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन हम अभी भी वहां नहीं हैं, जहां होना चाहिए.'
कोलोन्ना 13 से 15 सितंबर तक की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को मुंबई जाएंगी, जहां वह उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक करेंगी. वह बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगी.

नई दिल्ली: फ्रांस चाहता है कि देश में 2025 तक भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20,000 हो जाए. फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बुधवार को यह बात कही.
कोलोना फिलहाल तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. दिल्ली में लेडी श्रीराम कॉलेज में छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि 2025 तक भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20 हजार हो जाए.

मुझे पता है कि यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि भारत और फ्रांस के बीच कोई सीमा नहीं है. फ्रांसीसी मंत्री ने जोर देकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिंग संतुलन एक आवश्यकता है. उन्होंने कहा, 'जब लिंग संतुलन की बात आती है तो बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन हम अभी भी वहां नहीं हैं, जहां होना चाहिए.'
कोलोन्ना 13 से 15 सितंबर तक की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को मुंबई जाएंगी, जहां वह उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक करेंगी. वह बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगी.

ये भी पढ़ें- यह दौरा हिन्द प्रशांत को लेकर फ्रांस की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है: कैथरीन कोलोन्ना

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.