ETV Bharat / bharat

बुराड़ी: यमुना में नहाने गए चार लड़कों की डूबने से मौत, तीन के शव बरामद, एक की तलाश जारी - बुराड़ी में यमुना में चार लड़के डूबे

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित यमुना नदी में नहाने गए चार लड़के के गुरुवार को डूबने से मौत हो गई. इनमें तीन के शव बरामद कर लिए गए जबकि एक की तलाश की जा रही है. सभी लड़के लोनी के रहनेवाले थे. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

तीन के शव बरामद
तीन के शव बरामद
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 10:13 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित यमुना नदी में नहाने गए चार लड़कों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और तीन शव बरामद कर लिए. एक की तलाश की जा रही है. सभी लड़के यूपी के लोनी के रहने वाले थे. पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. यमुना का जलस्तर इनदिनों काफी बढ़ गया है.

पुलिस ने बताया कि चारों लड़के गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे यमुना में नहाने गए. शाम तक जब सभी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की. अन्य लोगों से पता चला कि सभी यमुना में डूब गए हैं. रात करीब डेढ़ बजे बुराड़ी थाने में लड़कों के डूबने की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू की. तीन मृतकों की पहचान कमल (17), इलियास (20) और वसीम (15) के रूप में की गई है. चौथे लड़के समीर की तलाश की जा रही है. मृतक वसीम दसवीं क्लास का छात्र था. उसने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी थी, जबकि दो अन्य मृतक इलियास और कमल लेबर का काम करते थे.

नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित यमुना नदी में नहाने गए चार लड़कों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और तीन शव बरामद कर लिए. एक की तलाश की जा रही है. सभी लड़के यूपी के लोनी के रहने वाले थे. पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. यमुना का जलस्तर इनदिनों काफी बढ़ गया है.

पुलिस ने बताया कि चारों लड़के गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे यमुना में नहाने गए. शाम तक जब सभी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की. अन्य लोगों से पता चला कि सभी यमुना में डूब गए हैं. रात करीब डेढ़ बजे बुराड़ी थाने में लड़कों के डूबने की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू की. तीन मृतकों की पहचान कमल (17), इलियास (20) और वसीम (15) के रूप में की गई है. चौथे लड़के समीर की तलाश की जा रही है. मृतक वसीम दसवीं क्लास का छात्र था. उसने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी थी, जबकि दो अन्य मृतक इलियास और कमल लेबर का काम करते थे.

तीन के शव बरामद

ये भी पढ़ेंः इंजीनियर युवती से दुष्कर्म मामले में आईएफएस अधिकारी गिरफ्तार, शादी का दिया था झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.