काकीनाडा: जब देश भर में 15 अगस्त यानी आजादी का उत्सव मनाया जा रहा था. उसी समय आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक त्रासद घटना घट गई. अभाम शुभम ने बंदूक से गोली चलाकर एक अज्ञात बच्चे की हत्या कर दी. खेलने गई बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह दुखद घटना काकीनाडा जिले में हुई. ट्यूनी मंडल के वेलामा कोथुर में बंदूक की गोली लगने से एक चार साल की बच्ची की जान चली गई. चार साल की बच्ची धन्यश्री घर के पास अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी.
उसी के आसपास कुछ लोग बंदूकों से सूअरों का शिकार कर रहे थे. इसी क्रम में एक गोली निशाने से चूक गई और बच्ची को जा लगी, जिससे वह वहीं गिर गई. तुरंत दोस्तों ने बच्ची के परिजनों को मामले की जानकारी दी. सभी ने आकर देखा तो बच्ची की मौत हो चुकी थी.
इस घटना के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जांच की जा रही है. बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोग बिना किसी अनुमति के बंदूकें लाकर सूअरों का शिकार कर रहे थे. स्थानीय लोग इस घटना पर आक्रोशित हैं.
ये भी पढ़ें |
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ मूल निवासी पिछले कुछ समय से बंदूकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस घटना की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों के पास हथियार कहां से आये थे.