ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : मवेशी तस्करों से मिले चार SPO सेवा से हटाए गए - Four special police officers removed from service

रामबन जिले में तैनात एसपीओ ​​फुलैल सिंह, अजीत सिंह, सतीश सिंह और मोहम्मद अयूब उर्फ ​​'मुंदरी' की मवेशियों की तस्करी में संलिप्तता पाई गई थी. जिसके बाद एसएसपी ने इन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने का आदेश दिया.

four-spos-removed-over-links-with-bovine-smugglers
मवेशी तस्करों से मिले चार SPO सेवा से हटाए गए
author img

By

Published : May 28, 2022, 7:32 PM IST

बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मवेशी तस्करों के साथ संबंध होने की बात विभागीय जांच में सामने आने के बाद चार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को सेवा से हटा दिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने मवेशियों की तस्करी में संलिप्तता को लेकर एसपीओ - ​​फुलैल सिंह, अजीत सिंह, सतीश सिंह और मोहम्मद अयूब उर्फ ​​'मुंदरी' को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने का आदेश दिया.

एसएसपी ने अपने आदेश में कहा, मवेशिओं की तस्करी में उनकी संलिप्तता अन्य एसपीओ और पुलिस विभाग के अधिकारियों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है और जनता के सामने पुलिस की छवि खराब कर सकती है. अधिकारियों ने कहा कि चार एसपीओ के आचरण की जांच का आदेश 28 फरवरी को दिया गया था, जब यह पता चला था कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशिओं के साथ तस्करों को सुरक्षित मार्ग की सुविधा प्रदान करने में शामिल थे.

यह भी पढ़ें- बारामूला मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी के परिवार से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

अधिकारियों ने कहा कि एसपीओ ने पूछताछ करने पर रामबन जिले के मवेशी तस्करों के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की और ऐसे सात तस्करों की पहचान भी की. उन्होंने बताया कि एसपीओ के बैंक खातों का विवरण भी प्राप्त किया गया. अधिकारियों ने कहा कि तीन एसपीओ ने अपने बैंक खातों में अज्ञात व्यक्तियों से कई लाख रुपये प्राप्त किये थे.

(पीटीआई-भाषा)

बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मवेशी तस्करों के साथ संबंध होने की बात विभागीय जांच में सामने आने के बाद चार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को सेवा से हटा दिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने मवेशियों की तस्करी में संलिप्तता को लेकर एसपीओ - ​​फुलैल सिंह, अजीत सिंह, सतीश सिंह और मोहम्मद अयूब उर्फ ​​'मुंदरी' को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने का आदेश दिया.

एसएसपी ने अपने आदेश में कहा, मवेशिओं की तस्करी में उनकी संलिप्तता अन्य एसपीओ और पुलिस विभाग के अधिकारियों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है और जनता के सामने पुलिस की छवि खराब कर सकती है. अधिकारियों ने कहा कि चार एसपीओ के आचरण की जांच का आदेश 28 फरवरी को दिया गया था, जब यह पता चला था कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशिओं के साथ तस्करों को सुरक्षित मार्ग की सुविधा प्रदान करने में शामिल थे.

यह भी पढ़ें- बारामूला मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी के परिवार से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

अधिकारियों ने कहा कि एसपीओ ने पूछताछ करने पर रामबन जिले के मवेशी तस्करों के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की और ऐसे सात तस्करों की पहचान भी की. उन्होंने बताया कि एसपीओ के बैंक खातों का विवरण भी प्राप्त किया गया. अधिकारियों ने कहा कि तीन एसपीओ ने अपने बैंक खातों में अज्ञात व्यक्तियों से कई लाख रुपये प्राप्त किये थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.