हजारीबाग/ चाईबासाः झारखंड में इन दिनों आग काल बनकर लोगों की जान ले रही है. पिछले दिनों धनबाद में एक अस्पताल में अगलगी की वारदात में 5 लोगों की जान चली गई थी. घटना को बीते एक सप्ताह भी नहीं हुआ है कि राज्य के दो अलग-अलग जिलों में एक ही दिन में अगलगी की भीषण वारदात हुई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों मे तीन मासूम बच्चे हैं.
ये भी पढ़ेंः Two Children Burnt Alive In Hazaribag: हजारीबाग में दो बच्चे जिंदा जले, पुआल में खेलते समय हुआ हादसा
हजारीबाग में जिंदा जले दो मासूमः हजारीबाग के बरकट्ठा में दिल दहलाने वाली घटना घटी. मंगलवार अहले सुबह लगी आग में दो बच्चों की मौत हो गई. जिसमें एक की उम्र चार साल और दूसरे की उम्र तीन साल. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पुआल में खेल रहे थे. इसी दौरान अचनाक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों को देख कर ग्रामीण वहां पहुंचे, लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे. इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर बरकट्ठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. वहीं, आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
चाईबासा में पिता और बेटी जलेः जिले किरीबुरु में अस्पताल के पीछे बने मुर्दाघर में रह रहे अमीर हुसैन और उसकी चार साल की बेटी की आग में जल कर मौत हो गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. बता दें कि मुर्दाघर सुनसान जगह में बना हुआ है. वहां आसपास कोई नहीं रहता है. पिछले की दिनों से अमीर हुसैन इस मुर्दाघर में अपने परिवार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि अमीर हुसैन अपनी बेची के काथ घर में सोया हुआ था. उसी वक्त यह हादसा हुआ. सुनसान जगह होने की वजह से घटना के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया.
इसे भी पढ़ेंः Father and daughter burnt alive: पिता के साथ जिंदा जली चार साल की मासूम, मुर्दाघर को बनाया था ठिकाना
घर में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि आग या तो चूल्हे से लगी है या फिर शॉर्ट सर्किट से. पुसिस घटना की जांच में जुटी है. लोगों ने बताया कि अमीर हुसैन कबाड़ी का काम करता था, उसी से उसका परिवार चलता था. उसके परिवार के अन्य सदस्य मंगलहाट हाटिंग में रहते हैं.