ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत - हादसे में चार की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में होली की शाम हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 8:18 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में होली का जश्न उस वक्त मातम में तब्दील हो गया जब नेशनल हाईवे-91 पर हुए सड़क हादसे में एक मासूम और 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. वहीं हादसे की जानकारी के बाद बुलंदशहर डीएम और एसएसपी खुद अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना.

बताया जाता है कि महिंद्रा पिकअप और अर्टिगा कार में होली की शाम उस वक्त जोरदार भिड़ंत हो गई जब बुलन्दशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में NH-91 पर दरियापुर गांव में स्थित आईपी कॉलेज के पास पिकअप वैन हाइवे से यूटर्न ले रही थी. हादसा इतना भयंकर था कि उसमें एक मासूम समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसा

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर तक रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. सूचना के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह खुद अस्पताल पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों से मिलकर उनका हाल जाना.

डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं जबकि हादसे के बाद मौके से फरार हुए अर्टिगा और पिकअप के चालकों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. आपको बता दें कि हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ पिकअप वैन में सवार होकर रिश्तेदारों के यहां होली खेलने के बाद वापस घर लौट रहीं थीं. फिलहाल हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में होली का जश्न उस वक्त मातम में तब्दील हो गया जब नेशनल हाईवे-91 पर हुए सड़क हादसे में एक मासूम और 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. वहीं हादसे की जानकारी के बाद बुलंदशहर डीएम और एसएसपी खुद अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना.

बताया जाता है कि महिंद्रा पिकअप और अर्टिगा कार में होली की शाम उस वक्त जोरदार भिड़ंत हो गई जब बुलन्दशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में NH-91 पर दरियापुर गांव में स्थित आईपी कॉलेज के पास पिकअप वैन हाइवे से यूटर्न ले रही थी. हादसा इतना भयंकर था कि उसमें एक मासूम समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसा

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर तक रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. सूचना के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह खुद अस्पताल पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों से मिलकर उनका हाल जाना.

डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं जबकि हादसे के बाद मौके से फरार हुए अर्टिगा और पिकअप के चालकों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. आपको बता दें कि हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ पिकअप वैन में सवार होकर रिश्तेदारों के यहां होली खेलने के बाद वापस घर लौट रहीं थीं. फिलहाल हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Mar 29, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.