शिमला: हिमाचल प्रदेश में हर साल सैंकड़ों सड़क हादस होते हैं जिनमें कई लोग अपनी जिंदगी गंवाते हैं. बुधवार रात शिमला में कार हादसा (car accident in shimla) हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो (four people dies in car accident) गई. बताया जा रहा है कि एक कार पगडंडी से गिर गई, जिसमें कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
एक ही गांव के थे चारों लोग- जानकारी के मुताबिक भोलाड गांव निवासी देविंद्र अपने 3 साथियों के साथ समोली में एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी कार से गए थे. शादी समारोह से लौटते वक्त बुधवार रात छुपाड़ी गांव के पास उनकी कार एक पगडंडी से नीचे जा गिरी. हादसे में कार सवाल चारों लोगों की मौत हो गई. चारों लोग भोलाड़ गांव के रहने वाले थे, जिनकी पहचान देविंद्र (35 साल), त्रिलोक उर्फ़ बब्बू (35 साल), आशी (28 साल) और कुलदीप उर्फ़ नीटू (35 साल) के रूप में हुई है.
रात में हुआ हादसा सुबह चला पता- कार पगडंडी से बुधवार रात को गिर गई लेकिन इसकी जानकारी वीरवार सुबह तब हुई जब घास लेने खेत जा रही गांव की महिलाओं ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा. हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीण भी हादसे वाली जगह पहुंचे, जहां चारों कार सवार मृत पाए गए. चारों लोग भोलाड़ गांव के थे. हादसे की खबर के बाद से भोलाड़ गांव में मातम पसरा है.
डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को मैके पर भेजा गया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.