ETV Bharat / bharat

हरियाणा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर - शामड़ी गांव गोहाना सोनीपत

सोनीपत में शराब पीने से शामड़ी व बुडशाम के चार लोगों की मौत हो (Four drunken man died in Sonipat) गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पानीपत में पांचों लोगों ने शराब पी थी.

four people died poison liquor in sonipat
four people died poison liquor in sonipat
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:54 PM IST

सोनीपत: गोहाना के शामड़ी गांव (shamdi village gohana) के चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में तीन गोहाना के शामड़ी गांव के रहने वाले थे, जबकि चौथा उनका रिश्तेदार पानीपत के बुडशाम गांव का रहने वाला था. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से चारों की मौत हुई है, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि चारों ने पानी में कैमिकल मिलाकर पिया है. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.

सोनीपत के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि चारों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद चारों की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक शामड़ी गांव निवासी सुरेंद्र (35 साल), सुनील (30 साल), अजय (31 साल) और बंटी ने रविवार को शराब पी थी. इनमें से सुनील और अजय पानीपत शुगर मिल में कम करते थे. चारों ने अजय के रिश्तेदार के साथ शराब पी और उसके बाद अपने घर चले गए.

ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में 250 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, घंटों बाद बाहर निकला शव

बताया जा रहा है कि सोमवार को अचानक पांचों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद पांचों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसमें से चार की मौत (four people died in sonipat) हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम का माहौल है. सोनीपत सदर थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है. प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि पांचों ने जहरीली शराब पी थी. ये शराब कहां से लेकर आए और कहां बैठकर पी.

सोनीपत: गोहाना के शामड़ी गांव (shamdi village gohana) के चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में तीन गोहाना के शामड़ी गांव के रहने वाले थे, जबकि चौथा उनका रिश्तेदार पानीपत के बुडशाम गांव का रहने वाला था. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से चारों की मौत हुई है, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि चारों ने पानी में कैमिकल मिलाकर पिया है. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.

सोनीपत के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि चारों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद चारों की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक शामड़ी गांव निवासी सुरेंद्र (35 साल), सुनील (30 साल), अजय (31 साल) और बंटी ने रविवार को शराब पी थी. इनमें से सुनील और अजय पानीपत शुगर मिल में कम करते थे. चारों ने अजय के रिश्तेदार के साथ शराब पी और उसके बाद अपने घर चले गए.

ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में 250 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, घंटों बाद बाहर निकला शव

बताया जा रहा है कि सोमवार को अचानक पांचों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद पांचों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसमें से चार की मौत (four people died in sonipat) हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम का माहौल है. सोनीपत सदर थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है. प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि पांचों ने जहरीली शराब पी थी. ये शराब कहां से लेकर आए और कहां बैठकर पी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.