ETV Bharat / bharat

कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडफोड़, चार गिरफ्तार - कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी

कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम को नादिया जिले के विभिन्न स्थानों से चारों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि चारों खुद को कोलकाता मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते थे और उनके पास नकली पहचान पत्र और ई-मेल आईडी एड्रेस मिले हैं.

कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:34 PM IST

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो से पांच लाख तक रूपये ऐंठकर कई लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है और उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम को नादिया जिले के विभिन्न स्थानों से चारों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि चारों खुद को कोलकाता मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते थे और उनके पास नकली पहचान पत्र और ई-मेल आईडी एड्रेस मिले हैं.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल में अगले मार्च तक 32,000 शिक्षकों की होगी भर्ती : ममता

अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकार्ड को खंगालने के बाद पुलिस ने नादिया जिले में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और उन्हें धर दबोचा. उन्होंने बताया कि उनपर सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 एवं भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इन चारों के हाथों ठगे गये कुछ लोगों ने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है.

पीटीआई-भाषा

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो से पांच लाख तक रूपये ऐंठकर कई लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है और उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम को नादिया जिले के विभिन्न स्थानों से चारों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि चारों खुद को कोलकाता मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते थे और उनके पास नकली पहचान पत्र और ई-मेल आईडी एड्रेस मिले हैं.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल में अगले मार्च तक 32,000 शिक्षकों की होगी भर्ती : ममता

अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकार्ड को खंगालने के बाद पुलिस ने नादिया जिले में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और उन्हें धर दबोचा. उन्होंने बताया कि उनपर सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 एवं भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इन चारों के हाथों ठगे गये कुछ लोगों ने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.