मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपयों की ठगी करने के आरोप में एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें एचडीएफसी बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बैंक के कुछ ग्राहकों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कोई व्यक्ति उनके बैंक खातों से पैसे निकाल रहा है.जबकि बैंक के द्वारा इसका कोई विवरण या ओटीपी नंबर नहीं दिया गया है. इन शिकायतों के बाद बैंक के डिप्टी मैनेजर को बैंक ने निकाल दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मुंबई की क्राइम ब्रांच ने एक होटल में छापेमारी की थी इस दौरान क्राइम ब्रांच को 4 संदिग्ध हाथ लगे थे. संदिग्धों की पहचान यशवंत गुप्ता उर्फ सोनू, 23 वर्षीय, अजहरुद्दीन अंसारी, 22 वर्षीय, इस्तिक़ अहमद खान, और 27 वर्षीय, मोहम्मद चौधरी, के रूप में की गई.
पढ़ें : रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान धोखाधड़ी को लेकर जारी किए नए दिशा-निर्देश
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि पकड़े गए 4 शख्स में यशवंत गुप्ता जो एचडीएफसी बैंक में बतौर डिप्टी मैनजर के पद पर कार्यरत थे. जांच में पता चला कि गुप्ता ग्राह्नकों के एकाउंट को क्लोन करके एटीएम की मदद से नाशिक और पुणे जाकर पैसे निकालते थे. पैसे निकालने के बाद एटीएम क्लोनिंग करने वाले शख्स को 5 परसेंट के हिसाब से पैसे दे देते थे बाकी खुद रख लेते थे. पकड़े गए 4 आरोपियों के पास से स्किमर मशीन, चुंबकीय पट्टी कार्ड और डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और नकद 27,000 जब्त किया गया है. जांच में पता चला की पिछले 06 महीनों से कई ग्राहकों के साथ इसी तरह की धोखधड़ी किया जा रहा था.