तिरुवनंतपुरम: दक्षिण केरल में एक कान्वेंट में घुसकर चार नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ग्रामीण इलाके में स्थित 'ननरी' (ननों के रहने की जगह) के पास पुलिस के रात्रि गश्ती दल ने एक दिन पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान दोनों के धार्मिक संस्थान में घुसने के मकसद का खुलासा हुआ. आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर, एक महिला पुलिस अधिकारी ने कान्वेंट में जाकर नाबालिग लड़कियों का बयान दर्ज किया जिसमें पता चला कि उनका पिछले कुछ दिनों से यौन शोषण किया जा रहा था. पीड़िताओं के बयान के आधार पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों पर यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और भारतीय दंड संहिता की धारा 460 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- केरल में बेटी ने संपत्ति के लिए मां को जहर दे दिया, गिरफ्तार