ETV Bharat / bharat

यूपी : लखीमपुर खीरी में कॉलेज गईं चार छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता - four girl students missing for college

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से चार कॉलेज स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज से निकलने के बाद, जब छात्राएं घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

चार छात्राएं लापता
चार छात्राएं लापता
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:13 AM IST

लखीमपुर खीरी : कॉलेज गईं चार छात्राएं सोमवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. छुट्टी के बाद भी जब वे घर नहीं पहुंचीं, तो उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

परिजनों दे दी तहरीर
मोहल्ला हिदायतनगर, बहादुरनगर, निर्मलनगर की रहने वाली चारों बेटियां आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. चारों आपस में सहेलियां बताई जा रही हैं. रोज की तरह सोमवार को भी चारों एक साथ कॉलेज पहुंचीं और कॉलेज के पीछे अपनी साइकिल खड़ी करने गई थीं. इसके बाद से वे लापता हो गईं. छुट्टी होने के बाद शाम को जब चारों छात्राएं घर नहीं पहुंचीं, तो उनकी तलाश शुरू हुई. इधर-उधर पूछताछ करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजन कोतवाली आए और पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर चारों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में नजर आईं छात्राएं
शहर के एक शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से लापता छात्राओं का एक फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. सीसीटीवी फुटेज में छात्राएं स्कूल ड्रेस नहीं, बल्कि घरेलू कपड़ों में नजर आ रहीं हैं. इससे यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि छात्राओं ने कहीं कपड़े भी बदले हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

पढ़े: हरियाणा : बड़छप्पर हत्याकांड के 12 दोषियों को उम्र कैद

ये बोले सीओ सिटी
सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्राओं की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. सीओ ने बताया कि जल्द ही छात्राओं को ढूंढ लिया जाएगा.

लखीमपुर खीरी : कॉलेज गईं चार छात्राएं सोमवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. छुट्टी के बाद भी जब वे घर नहीं पहुंचीं, तो उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

परिजनों दे दी तहरीर
मोहल्ला हिदायतनगर, बहादुरनगर, निर्मलनगर की रहने वाली चारों बेटियां आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. चारों आपस में सहेलियां बताई जा रही हैं. रोज की तरह सोमवार को भी चारों एक साथ कॉलेज पहुंचीं और कॉलेज के पीछे अपनी साइकिल खड़ी करने गई थीं. इसके बाद से वे लापता हो गईं. छुट्टी होने के बाद शाम को जब चारों छात्राएं घर नहीं पहुंचीं, तो उनकी तलाश शुरू हुई. इधर-उधर पूछताछ करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजन कोतवाली आए और पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर चारों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में नजर आईं छात्राएं
शहर के एक शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से लापता छात्राओं का एक फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. सीसीटीवी फुटेज में छात्राएं स्कूल ड्रेस नहीं, बल्कि घरेलू कपड़ों में नजर आ रहीं हैं. इससे यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि छात्राओं ने कहीं कपड़े भी बदले हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

पढ़े: हरियाणा : बड़छप्पर हत्याकांड के 12 दोषियों को उम्र कैद

ये बोले सीओ सिटी
सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्राओं की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. सीओ ने बताया कि जल्द ही छात्राओं को ढूंढ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.