ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में चार छात्राएं लापता, आंध्र और तेलंगाना में भी तलाश शुरू - 4 कॉलेज छात्राएं लापता कर्नाटक

कर्नाटक में चार कॉलेज छात्राओं के लापता होने की घटना सामने आई है. ये लड़कियां पिछले चार दिनों से लापता हैं. मामले की शिकायत अभिभावकों ने पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी कर रही है.

4 college girl students missing karnataka
4 कॉलेज छात्राएं लापता कर्नाटक
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:01 PM IST

रायचूर: कर्नाटक के रायचूर शहर से चार कॉलेज छात्राएं संदिग्ध रूप से लापता हो गई हैं. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. पुलिस ने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक रायचूर राजकीय महिला कॉलेज के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली मोनिका, भाग्यश्री, भवानी और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नंदिनी चार दिन से लापता हैं.

मामले पर कॉलेज के प्राचार्य चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार छात्राएं पिछले चार दिनों से कक्षाओं में नहीं पहुंची हैं. उन्होंने आगे कहा, 'लड़कियां कॉलेज के बाहर से लापता हो गई हैं. एक बार जब वे कॉलेज परिसर के अंदर हैं तो यह हमारी जिम्मेदारी है. मैं व्यक्तिगत रूप से छात्रों के बीच सतर्कता रखने के लिए चक्कर लगाता हूं और शिक्षक भी चक्कर लगाते हैं. मैं माता-पिता से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं और अपने बच्चों को कॉलेज भेजें.

यह भी पढ़ें-अरुणाचल प्रदेश: सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से 7 जंगल में मिले

स्कूल के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि लड़कियां नियमित रूप से कक्षाओं में नहीं आती थीं जिसके चलते वे पढ़ाई में पिछड़ रही थीं. उन्होंने यह भी बताया कि चारों लड़कियां एक ही दिन से लापता हुईं हैं. घटना के बाद लड़कियों के माता-पिता ने रायचूर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु की.

रायचूर: कर्नाटक के रायचूर शहर से चार कॉलेज छात्राएं संदिग्ध रूप से लापता हो गई हैं. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. पुलिस ने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक रायचूर राजकीय महिला कॉलेज के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली मोनिका, भाग्यश्री, भवानी और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नंदिनी चार दिन से लापता हैं.

मामले पर कॉलेज के प्राचार्य चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार छात्राएं पिछले चार दिनों से कक्षाओं में नहीं पहुंची हैं. उन्होंने आगे कहा, 'लड़कियां कॉलेज के बाहर से लापता हो गई हैं. एक बार जब वे कॉलेज परिसर के अंदर हैं तो यह हमारी जिम्मेदारी है. मैं व्यक्तिगत रूप से छात्रों के बीच सतर्कता रखने के लिए चक्कर लगाता हूं और शिक्षक भी चक्कर लगाते हैं. मैं माता-पिता से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं और अपने बच्चों को कॉलेज भेजें.

यह भी पढ़ें-अरुणाचल प्रदेश: सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से 7 जंगल में मिले

स्कूल के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि लड़कियां नियमित रूप से कक्षाओं में नहीं आती थीं जिसके चलते वे पढ़ाई में पिछड़ रही थीं. उन्होंने यह भी बताया कि चारों लड़कियां एक ही दिन से लापता हुईं हैं. घटना के बाद लड़कियों के माता-पिता ने रायचूर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.