डोडा/जम्मू: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी में कार गिरने के बाद डूबे चार लोगों में से एक का शव बुधवार को बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है. डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुर्घटना के बाद बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोटे-करारा में अभियान शुरू किया गया था. अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान आदित्य कोटवाल के रूप में हुई है.
उन्होंने कहा, 'दिन भर की कड़ी खोज के बाद बचावकर्मी आज शाम एक शव को निकालने में सफल रहे जबकि अन्य तीन लोगों की तलाश जारी है.' उन्होंने कहा कि रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद इलाके के कई हिस्सों में तलाशी अभियान जोरों से चल रहा है. कयूम और डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन, पुलिस, सेना तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोताखोर भी बचाव एवं तलाश अभियान में मदद कर रहे हैं. बचाव अभियान रात को रोके जाने के बाद सुबह फिर से शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) से बांधों को बंद करने का अनुरोध किया है ताकि अभियान में तेजी लाने के लिए नदी में जल प्रवाह कम किया जा सके.
गौरतलब है कि डोडा निवासी रोहन मंगोत्रा, आदित्य कोतवाल, सुरजीत सिंह और विशाल चंदेल किश्तवाड़ जा रहे थे जब उनकी कार सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई. अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (थथरी) अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दुर्घटना बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोट-करारा में मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी
इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 30 अगस्त 2022 को एक एसयूवी कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत (Kishtwar road accident) हो गई थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.