धर्मपुरी : जिले के सलेम बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सलेम की तरफ से आ रही लॉरी के चालक ने सलेम बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग के थोपपुर कनवई के पास लॉरी से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद लॉरी 12 कारों, 2 मिनी लॉरियों और एक टू व्हीलर सहित 15 वाहनों से टकराती हुई अंत में पास के पुल से टकराकर रुक गई.
पढ़ें-कर्नाटक परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन, यात्रियों को हुई दिक्कत
इस दुखद घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को तुरंत इलाज के लिए धामपुरी सरकार अस्पताल ले जाया गया.इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.