ETV Bharat / bharat

Lightning in Udaipur: उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, 4 झुलसे

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:48 PM IST

राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत (lightning in Udaipur) हो गई. जबकि 4 लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को एमबी अस्पताल उदयपुर रेफर किया गया है.

four died due to lightning in Udaipur, lightning in Udaipur
आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत.

उदयपुर. जिले में दो स्थानों पर रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग झुलस गए. वहीं हादसे (lightning in Udaipur) में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा की टीडी थाना इलाके के जाबला पंचायत के रोनिया फला की है.

इस दर्दनाक हादसे में 2 महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग झुलस गए, जिसमें एक छोटा बच्चा व एक महिला शामिल है. झुलसे हुए लोगों को ग्रामीण पास के अस्पताल लेकर गए, जहां तीन की मौत हो गई. जबकि चार झुलसे हुए लोगों को एमबी अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना पर झुलसे लोगों से मिलने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी एमबी अस्पताल पहुंचे.अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की हालात नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें. झालावाड़ में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत...3 झुलसे

स्थानीय लोगों ने बताया कि जाबला पंचायत के रोनिया फला के समीप जंगल मे चरवाहे बकरियां चरा रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हुई तो लोग भीगते हुए समीप ही मकान के पिछवाड़े बारिश से बचाव के लिए आकर रुके. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. टीड़ी थाना अधिकारी गोपाल ने बताया कि इस हादसे में मनीषा (35) पुत्री दिनेश मीणा, मनीष (44) पुत्र बाबूलाल, आशा (14) पुत्री मोहन मीणा की मौत हो गई. वहीं नरेंद्र (13) पुत्र मुकेश मीणा, मीनाक्षी (23) पुत्री गणेश मीणा, जीवा पुत्र रामा मीणा और दिनेश मीणा झुलस गए.

खेत में काम कर रहे युवक की मौतः जिले के कोटड़ा थाना इलाके में भी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कोटड़ा क्षेत्र के पाथरपाड़ी गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे लसा उर्फ लक्ष्मण पुत्र साजा गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे लेकर कोटड़ा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया. वहीं पाथरपाड़ी निवासी जगा के दो बैलों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

उदयपुर. जिले में दो स्थानों पर रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग झुलस गए. वहीं हादसे (lightning in Udaipur) में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा की टीडी थाना इलाके के जाबला पंचायत के रोनिया फला की है.

इस दर्दनाक हादसे में 2 महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग झुलस गए, जिसमें एक छोटा बच्चा व एक महिला शामिल है. झुलसे हुए लोगों को ग्रामीण पास के अस्पताल लेकर गए, जहां तीन की मौत हो गई. जबकि चार झुलसे हुए लोगों को एमबी अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना पर झुलसे लोगों से मिलने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी एमबी अस्पताल पहुंचे.अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की हालात नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें. झालावाड़ में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत...3 झुलसे

स्थानीय लोगों ने बताया कि जाबला पंचायत के रोनिया फला के समीप जंगल मे चरवाहे बकरियां चरा रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हुई तो लोग भीगते हुए समीप ही मकान के पिछवाड़े बारिश से बचाव के लिए आकर रुके. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. टीड़ी थाना अधिकारी गोपाल ने बताया कि इस हादसे में मनीषा (35) पुत्री दिनेश मीणा, मनीष (44) पुत्र बाबूलाल, आशा (14) पुत्री मोहन मीणा की मौत हो गई. वहीं नरेंद्र (13) पुत्र मुकेश मीणा, मीनाक्षी (23) पुत्री गणेश मीणा, जीवा पुत्र रामा मीणा और दिनेश मीणा झुलस गए.

खेत में काम कर रहे युवक की मौतः जिले के कोटड़ा थाना इलाके में भी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कोटड़ा क्षेत्र के पाथरपाड़ी गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे लसा उर्फ लक्ष्मण पुत्र साजा गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे लेकर कोटड़ा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया. वहीं पाथरपाड़ी निवासी जगा के दो बैलों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.