कोल्लम (केरल) : कोल्लम और कोझिकोड जिलों में रविवार तड़के दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार युवकों की मौत हो गई. क्रिसमस के दिन हादसे में युवकों की मौत से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने बताया कि चार युवकों को ले जा रही एक कार कोल्लम के कुंदरा के पास एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनमें से एक की हालत गंभीर है. इस संबंध में कुंदरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई जब युवक कोल्लम के पेरुमपुझा इलाके से आ रहे थे. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार के सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराते हुए और वापस सड़क पर पलट गई. पुलिस ने कहा कि एक अन्य दुर्घटना में, कोझिकोड-कोयिलंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो युवकों की मौत हो गई.
इस घटना में बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे दोपहिया वाहन से टकरा गए. कोईलैंडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा कि पीड़ितों ने हेलमेट नहीं पहना था और टक्कर के कारण दूर जा गिरे. उन्होंने कहा कि दूसरे दोपहिया वाहन पर सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित मछुआरा समुदाय के के एक उत्सव से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें - लखनऊ में कार नहर में गिरने से 4 लोगों की मौत