मोडासा : गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा में स्थानीय अपराध शाखा के एक पुलिस निरीक्षक और तीन कॉन्स्टेबल के खिलाफ पुलिस थाने के अंदर शराब की 70 से अधिक बोतलें कथित तौर पर छिपाने पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय खरात ने बताया कि यह अपराध शुक्रवार को उस समय प्रकाश में आया जब वह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो आरोपी कॉन्स्टेबल शराब की 120 बोतलें ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों ने शराब की 120 बोतलें उस ट्रक से निकाली थीं जिसे शराब का परिवहन करने के लिए जब्त किया गया था. उन्होंने कहा कि आगे की जांच में पता चला कि स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस थाने के अंदर भारत निर्मित विदेशी शराब की 70 बोतलें छिपाई गई हैं.
खरात ने कहा कि शराब की ये बोतलें हाल ही में पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रक से निकाली गई थीं. गुजरात में एक सख्त निषिद्ध कानून है जो राज्य की सीमा के भीतर शराब के निर्माण, बिक्री, खपत और परिवहन पर प्रतिबंध लगाता है.
यह भी पढ़ें-टूलकिट मामला : दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला
एसपी ने कहा कि 70 से अधिक शराब की बोतलें एलसीबी कार्यालय में छिपाने के मामले के बाद हमने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें एलसीबी पुलिस इंस्पेक्टर आर के परमार भी शामिल हैं.