विजयपुरा : कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा से लगी भीम नदी में चार मासूम बह गए. इस दुर्घटना में एक बच्ची की लाश मिल गई है जबकि अन्य 3 की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि नदी में जल स्तर कम होने पर बच्चे तैराकी कर रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और बच्चे बह गए.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम को शिवानन्द परशेट्टी के बच्चे आरती (13), विटल (10) और शिवाजी तनवाड़े की बच्चियां समिक्षा (14) और अर्पिता (13) नदी की ओर गए थे. वहां तैराकी का मजा लेने के दौरान पानी का बहाव तेज हो गया और बच्चे उसी के साथ बह गए. काफी देर तक जब बच्चे नहीं लौटे, तब उनकी तलाश में गांववाले नदी की ओर भागे और साथ ही पुलिस व अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया.
पढ़ेंः 'आत्मनिर्भरता' में छिपा खाद्य तेल की कीमत का समाधान
खबर पाकर दुर्घटनास्थल पर पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी पहुंच गए और बच्चों की तलाश शुरू कर दी. इस बीच आरती की लाश बरामद कर ली गई. लेकिन अन्य तीन बच्चे नहीं मिले, जिसकी वजह से तलाशी अभियान जारी है.
इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मनद्रूप थाने में मामला दर्ज किया गया है.