ETV Bharat / bharat

तालाब में नहाने गए चार बच्चों की बिजली तार की चपेट में आने से मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब तालाब में नहाने गए चार बच्चों की बिजली के तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. मृतक बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं.

Four children went for bath in pond died after Electric Wire shocked
तालाब में नहाने गए चार बच्चों की बिजली तार की चपेट में आने से मौत
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:51 PM IST

अहमदनगर (महाराष्ट्र) : तालाब में नहाने गए चार बच्चों की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना संगमनेर तालुक के पठार के खंडरमालवाड़ी इलाके के वांडरकाडा में शनिवार को हुई. मृतक बच्चों में अनिकेत अरुण बरदाई, ओमकार अरुण बरदाई, दर्शन अजित बरदाई और विराज अजित बरदाई शामिल हैं. ये सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं.

एक ही परिवार के चार बच्चे तालाब में डूबे

घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसी क्रम में शिवसेना के तालुक प्रमुख जनार्दन अहेर, अशोक वाघ, रामनाथ काज्बे भी मौके पर पहुंचे. बाद में जनार्दन अहेर के साथ नागरिकों ने इन चारों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक सुनील पाटिल के मार्गदर्शन में घरगांव थाने के सहायक आरक्षक राजू खेडकर, पुलिस नायक राजेंद्र लांघे, हरिश्चंद्र बंदे, प्रमोद चव्हाण भी मौके पर पहुंचे. वहीं बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से नागरिकों ने चारों बच्चों के शवों को बैग के माध्यम से एम्बुलेंस तक पहुंचाया. वहीं आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी के प्रबंधन को लेकर रोष जताया.

ये भी पढ़ें - तेलंगाना में डूबने से चार बच्चों की मौत

अहमदनगर (महाराष्ट्र) : तालाब में नहाने गए चार बच्चों की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना संगमनेर तालुक के पठार के खंडरमालवाड़ी इलाके के वांडरकाडा में शनिवार को हुई. मृतक बच्चों में अनिकेत अरुण बरदाई, ओमकार अरुण बरदाई, दर्शन अजित बरदाई और विराज अजित बरदाई शामिल हैं. ये सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं.

एक ही परिवार के चार बच्चे तालाब में डूबे

घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसी क्रम में शिवसेना के तालुक प्रमुख जनार्दन अहेर, अशोक वाघ, रामनाथ काज्बे भी मौके पर पहुंचे. बाद में जनार्दन अहेर के साथ नागरिकों ने इन चारों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक सुनील पाटिल के मार्गदर्शन में घरगांव थाने के सहायक आरक्षक राजू खेडकर, पुलिस नायक राजेंद्र लांघे, हरिश्चंद्र बंदे, प्रमोद चव्हाण भी मौके पर पहुंचे. वहीं बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से नागरिकों ने चारों बच्चों के शवों को बैग के माध्यम से एम्बुलेंस तक पहुंचाया. वहीं आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी के प्रबंधन को लेकर रोष जताया.

ये भी पढ़ें - तेलंगाना में डूबने से चार बच्चों की मौत

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.