पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति को कथित रूप से पीट-पीटकर जान से मारने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि लोगों की भीड़ ने एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई की है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को भीड़ से बचाकर स्थानीय अस्पताल भेज दिया था. हालांकि, अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर 47 लोग हिरासत में लिए गए
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें कुछ लोग डंडों और अन्य हथियारों से व्यक्ति की पिटाई करते दिख रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस ने रविवार को वसई इलाके के अचोल गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में संलिप्त कुछ और लोगों की तलाश कर रही है.
अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे की मंशा का अभी पता नहीं चल पाया है.