ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: पटना बवाल पर बोले रविशंकर- 'केंद्र का खाब देखने का ये मतलब नहीं कि बिहार डूबो दीजिए..'

बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में रविवार को गोलीबारी के बाद अभी भी स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. जेठुली में हुई गोलीबारी की वारदात में तीन लोगों की मौत (Jethuli Violence) भी हो चुकी है. इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद इस इलाके से सांसद हैं, ईटीवी भारत ने रविशंकर प्रसाद से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:37 PM IST

रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना का फतुहा धधक रहा है. उस इलाके के बीजेपी सांसद ने हो रही आगजनी बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर नीतीश कुमार पर डायरेक्ट हमला बोला. उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र का नीतीश खाब देख रहे हैं लेकिन 'बिहार को डूबोकर नहीं' सपने देखने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से मात्र 35 किलोमीटर दूर जेठूली में उपद्रव शांत नहीं करा पा रहे हैं. ये एक मुख्यमंत्री के लिए विफलता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'

''सरकार की नाक के नीचे यानी कि राज्य की राजधानी पटना में इस तरह की घटना हो रही है तो पूरे प्रदेश का अंदाजा लगाया जा सकता है. लगातार बिहार की शासन व्यवस्था पर प्रशासन कि कोई पकड़ नहीं रह गई है.''- रविशंकर प्रसाद, सांसद, पटना साहिब

बिहार में राजनीतिक व्यवस्था फेल: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में राजनीति व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सुशासन बाबू की सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. सरकार की नाक के नीचे ही इस तरह की वारदा हो रही है तो पूरे प्रदेश के दूर-दराज वाले इलाकों का हाल क्या होगा? बिहार की शासन व्यवस्था पर प्रशासन की कोई पकड़ नहीं रह गई है. बता दें कि पटना के फतुहा में रविवार को पार्किंग विवाद में 50 राउंड फायरिंग हुई जिसमें पीड़ित पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने बवाल शुरू कर दिया.आरोपियों के प्रतिष्ठानों को फूंक दिया.

नीतीश कुमार के पिलर कमजोर हो रहे : वहीं, 2024 के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के खंभे लगातार कमजोर हो रहे हैं. नीतीश केंद्र की राजनीति पर ज्यादा नजर बनाए हुए हैं, जबकि केंद्र में उनके लिए कोई वैकेंसी नहीं है. फिलहाल वह नीतीश कुमार से यह पूछना चाहते हैं कि क्या केंद्र की राजनीति में इच्छा रखने की वजह से वह राज्य को नजरअंदाज करेंगे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खंभे कमजोर हो रहे हैं.

2024 में केंद्र में कोई वैकेंसी नहीं: नीतीश कुमार लगातार कर रहे हैं कि 2024 में विपक्षियों के साथ मिलकर वो मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोक लेंगे. इसका जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी बचा लें और अपने प्रदेश पर ध्यान दें. जिस की शासन व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने प्रदेश को संभाल लें, फिर मोदी सरकार पर टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और जनता उन्हें पसंद करती है. यही वजह है कि देश मोदी जी के साथ चल रहा है.

रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना का फतुहा धधक रहा है. उस इलाके के बीजेपी सांसद ने हो रही आगजनी बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर नीतीश कुमार पर डायरेक्ट हमला बोला. उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र का नीतीश खाब देख रहे हैं लेकिन 'बिहार को डूबोकर नहीं' सपने देखने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से मात्र 35 किलोमीटर दूर जेठूली में उपद्रव शांत नहीं करा पा रहे हैं. ये एक मुख्यमंत्री के लिए विफलता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'

''सरकार की नाक के नीचे यानी कि राज्य की राजधानी पटना में इस तरह की घटना हो रही है तो पूरे प्रदेश का अंदाजा लगाया जा सकता है. लगातार बिहार की शासन व्यवस्था पर प्रशासन कि कोई पकड़ नहीं रह गई है.''- रविशंकर प्रसाद, सांसद, पटना साहिब

बिहार में राजनीतिक व्यवस्था फेल: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में राजनीति व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सुशासन बाबू की सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. सरकार की नाक के नीचे ही इस तरह की वारदा हो रही है तो पूरे प्रदेश के दूर-दराज वाले इलाकों का हाल क्या होगा? बिहार की शासन व्यवस्था पर प्रशासन की कोई पकड़ नहीं रह गई है. बता दें कि पटना के फतुहा में रविवार को पार्किंग विवाद में 50 राउंड फायरिंग हुई जिसमें पीड़ित पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने बवाल शुरू कर दिया.आरोपियों के प्रतिष्ठानों को फूंक दिया.

नीतीश कुमार के पिलर कमजोर हो रहे : वहीं, 2024 के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के खंभे लगातार कमजोर हो रहे हैं. नीतीश केंद्र की राजनीति पर ज्यादा नजर बनाए हुए हैं, जबकि केंद्र में उनके लिए कोई वैकेंसी नहीं है. फिलहाल वह नीतीश कुमार से यह पूछना चाहते हैं कि क्या केंद्र की राजनीति में इच्छा रखने की वजह से वह राज्य को नजरअंदाज करेंगे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खंभे कमजोर हो रहे हैं.

2024 में केंद्र में कोई वैकेंसी नहीं: नीतीश कुमार लगातार कर रहे हैं कि 2024 में विपक्षियों के साथ मिलकर वो मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोक लेंगे. इसका जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी बचा लें और अपने प्रदेश पर ध्यान दें. जिस की शासन व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने प्रदेश को संभाल लें, फिर मोदी सरकार पर टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और जनता उन्हें पसंद करती है. यही वजह है कि देश मोदी जी के साथ चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.