ETV Bharat / bharat

ये कैसी मजबूरी...जिला पंचायत सदस्यों के पैर पकड़ रहे पूर्व सांसद - पैर पकड़ रहे पूर्व सांसद

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के पहले शुक्रवार की रात यूपी स्थित चंदौली के सपा से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो पीडीडीयू नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की अपील कर रहे हैं.

चंदौली पंचायत अध्यक्ष
चंदौली पंचायत अध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 1:56 PM IST

लखनऊ : चंदौली पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के ठीक पहले शुक्रवार की रात समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चंदौली के सपा से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के आगे पैरों में गिरते दिख रहे हैं. जबकि सपा अध्यक्ष पद के लिए जरूरी जादुई आंकड़े के सबसे करीब है. हालांकि इस पूरे मामले को क्रास वोटिंग की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है.

चंदौली पंचायत अध्यक्ष

जिला पंचायत सदस्यों के पैरों में गिरे पूर्व सांसद
समाजवादी पार्टी के मुगलसराय कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चंदौली से सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन पार्टी जिला पंचायत सदस्यों के पैर पर गिरकर मदत की गुहार लगाते दिख रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान से चंद घंटे पहले शुक्रवार की देर रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सपा कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं. इस दौरान वह बोल रहे है कि पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी की जीत के लिए कुछ भी करूंगा.

पूर्व सांसद का पैरों में गिरना खड़े कर रहा सवाल
समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे तेज नारायण यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. जिला पंचायत चुनाव में सपा के 14 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जबकि अध्यक्ष पद की जीत के 18 का आकंड़ा ही चाहिए. यह कहा जा रहा था जीत का जादुई आकंड़ा सपा के पास है. ऐसे में पूर्व सांसद का अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की गुहार लगाना कई सवाल खड़े कर रहा है.

पार्टी के सम्मान के लिए बार-बार पैरों में गिर सकता हूं
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में जब पूर्व सांसद से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन इतना जरूर कहा कि पार्टी के सम्मान के लिए वे लोगों के पैरों में गिर सकते हैं. समाजवादी पार्टी के सदस्य रात को कार्यालय पहुंचे थे.

वोट के बदले नोट का खेल पुराना
गौरतलब है की चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में नोटों का खेल खूब होता आया है. 2016 में भाजपा में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह की पत्नी सरिता सिंह सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हो चुकी है. उस दौरान पूर्व सांसद के भतीजों के नाम दो करोड़ रुपए के चेक सामने आया था. जिसे बाद में पार्टी के कोष में जमा करा दिया गया था.

पढ़ें-चंदौली : केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मदद के बहाने पूछ ली जाति, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

सपा के पास सर्वाधिक 14 सदस्य
बता दें कि चन्दौली में जिला पंचायत की कुल 35 सीटें हैं. जिसमें सर्वाधिक समाजवादी पार्टी के 14, भारतीय जनता पार्टी के 8, बसपा के 5 जबकि 8 निर्दलीय सदस्य है. ऐसे में सपा बहुमत के सबसे करीब हैं. लेकिन इस वीडियो के बाद जीत मुश्किल ही दिखाई दे रही है.

मतों की संख्या बताएगी पार्टी के प्रति ईमानदारी का पैमाना
चुनाव से ठीक पहले इस तरह का वीडियो सामने आना बहुत कुछ बयां कर रहा है. इस पूरे मामले पीछे यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं क्रॉस वोटिंग का भय तो पूर्व सांसद को तो नहीं सता रहा. चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. सपा के उम्मीदवार को मिलने वाले वोटो की संख्या सपा के जिला पंचायत सदस्यों की पार्टी के प्रति ईमानदारी का पैमाना अपने आप तय कर देगी.

लखनऊ : चंदौली पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के ठीक पहले शुक्रवार की रात समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चंदौली के सपा से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के आगे पैरों में गिरते दिख रहे हैं. जबकि सपा अध्यक्ष पद के लिए जरूरी जादुई आंकड़े के सबसे करीब है. हालांकि इस पूरे मामले को क्रास वोटिंग की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है.

चंदौली पंचायत अध्यक्ष

जिला पंचायत सदस्यों के पैरों में गिरे पूर्व सांसद
समाजवादी पार्टी के मुगलसराय कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चंदौली से सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन पार्टी जिला पंचायत सदस्यों के पैर पर गिरकर मदत की गुहार लगाते दिख रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान से चंद घंटे पहले शुक्रवार की देर रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सपा कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं. इस दौरान वह बोल रहे है कि पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी की जीत के लिए कुछ भी करूंगा.

पूर्व सांसद का पैरों में गिरना खड़े कर रहा सवाल
समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे तेज नारायण यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. जिला पंचायत चुनाव में सपा के 14 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जबकि अध्यक्ष पद की जीत के 18 का आकंड़ा ही चाहिए. यह कहा जा रहा था जीत का जादुई आकंड़ा सपा के पास है. ऐसे में पूर्व सांसद का अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर वोट की गुहार लगाना कई सवाल खड़े कर रहा है.

पार्टी के सम्मान के लिए बार-बार पैरों में गिर सकता हूं
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में जब पूर्व सांसद से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन इतना जरूर कहा कि पार्टी के सम्मान के लिए वे लोगों के पैरों में गिर सकते हैं. समाजवादी पार्टी के सदस्य रात को कार्यालय पहुंचे थे.

वोट के बदले नोट का खेल पुराना
गौरतलब है की चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में नोटों का खेल खूब होता आया है. 2016 में भाजपा में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह की पत्नी सरिता सिंह सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हो चुकी है. उस दौरान पूर्व सांसद के भतीजों के नाम दो करोड़ रुपए के चेक सामने आया था. जिसे बाद में पार्टी के कोष में जमा करा दिया गया था.

पढ़ें-चंदौली : केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मदद के बहाने पूछ ली जाति, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

सपा के पास सर्वाधिक 14 सदस्य
बता दें कि चन्दौली में जिला पंचायत की कुल 35 सीटें हैं. जिसमें सर्वाधिक समाजवादी पार्टी के 14, भारतीय जनता पार्टी के 8, बसपा के 5 जबकि 8 निर्दलीय सदस्य है. ऐसे में सपा बहुमत के सबसे करीब हैं. लेकिन इस वीडियो के बाद जीत मुश्किल ही दिखाई दे रही है.

मतों की संख्या बताएगी पार्टी के प्रति ईमानदारी का पैमाना
चुनाव से ठीक पहले इस तरह का वीडियो सामने आना बहुत कुछ बयां कर रहा है. इस पूरे मामले पीछे यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं क्रॉस वोटिंग का भय तो पूर्व सांसद को तो नहीं सता रहा. चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. सपा के उम्मीदवार को मिलने वाले वोटो की संख्या सपा के जिला पंचायत सदस्यों की पार्टी के प्रति ईमानदारी का पैमाना अपने आप तय कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.