ETV Bharat / bharat

पंजाब के पूर्व विधायक बैंस ने दुष्कर्म मामले में अदालत में किया आत्मसमर्पण - बैंस ने किया सरेंडर

पंजाब के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस (Former Punjab MLA Simarjit Singh Bains) ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया. उन पर दुष्कर्म का आरोप है. 2021 में उनके दो भाइयों समेत पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ था.

Former Punjab MLA Bains
पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 3:01 PM IST

लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने दुष्कर्म के एक मामले में यहां की एक अदालत के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया. बैंस (52) ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरसिमरन जीत सिंह की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

गौरतलब है कि 44 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में बैंस मुख्य आरोपी हैं. एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर बैंस और उनके दो भाइयों सहित पांच लोगों के खिलाफ 16 जुलाई 2021 को मामला दर्ज किया गया था. अदालत ने बैंस और अन्य आरोपियों को आदतन अपराधी घोषित किया था क्योंकि वे कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहे थे.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने संपत्ति से जुड़े एक मामले में मदद के लिए पूर्व विधायक से संपर्क किया था, जिसके बाद पूर्व विधायक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में उनके भाई और निजी सहायक को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें- पंजाब पुलिस ने विधायक सिमरजीत सिंह के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने दुष्कर्म के एक मामले में यहां की एक अदालत के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया. बैंस (52) ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरसिमरन जीत सिंह की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

गौरतलब है कि 44 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में बैंस मुख्य आरोपी हैं. एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर बैंस और उनके दो भाइयों सहित पांच लोगों के खिलाफ 16 जुलाई 2021 को मामला दर्ज किया गया था. अदालत ने बैंस और अन्य आरोपियों को आदतन अपराधी घोषित किया था क्योंकि वे कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहे थे.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने संपत्ति से जुड़े एक मामले में मदद के लिए पूर्व विधायक से संपर्क किया था, जिसके बाद पूर्व विधायक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में उनके भाई और निजी सहायक को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें- पंजाब पुलिस ने विधायक सिमरजीत सिंह के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.