नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उनके बेटे रणइंदर सिंह भी साथ मौजूद रहे. कैप्टन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की. पंजाब से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और राज्य और देश की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया, जो हम दोनों के लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है और रहेगा.
हाल ही में पीएम मोदी ने पंजाब का दौरा किया था. उन्होंने 24 अगस्त को मोहाली में होमी भाभा कैंसर संस्थान की सौगात प्रदेश की जनता को दी थी. सुरक्षा में चूक के बाद यह पीएम मोदी की पहली पंजाब यात्रा थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था. विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी बनाई थी. हालांकि चुनाव में गठबंधन को खासा लाभ नहीं मिला.
पंजाब में संगठन मजबूत करेगी भाजपा
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी संगठन विस्तार करने जा रही है। संगठन में कई बड़े और नए चेहरे जगह मिलेगी. राज्य कोर कमेटी, जिला समितियों समेत विभिन्न मोर्चों में भी फेरबदल होगा. प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का भी तीन साल का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा नेतृत्व में बदलाव होना तय है.
जाखड़ को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार संगठन विस्तार में कांग्रेस से आए बड़े नेताओं को समायोजित किया जाएगा. इनमें पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को केंद्रीय नेतृत्व बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है. इसके अलावा चार पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, राज कुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़ और सुंदर शाम अरोड़ा को भी संगठन में अलग अलग जिम्मेदारी दी जाएगी.