हजारीबाग : बरही (Barhi) के पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मार्च से लेकर अब तक का पेंशन नहीं मिलने और पैक्स में बेचे गए धान की बकाया राशि न मिलने की शिकायत की है. उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी पत्नी कोरोना से पीड़ित हैं. 12 मई से रांची स्थित राम प्यारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अगर इन पैसों का भुगतान हो जाता, तो उन्हें सहूलियत होती. पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बैंक कर्मचारी बनाते हैं मजाक
पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मार्च और अप्रैल 2021 की उनकी पेंशन की राशि उनके खाते में नहीं आई है, वो जब भी पेंशन निकासी के लिए बैंक ऑफ इंडिया जाते हैं, तो उन्हें बोला जाता है कि आपके खाते में पेंशन की राशि नहीं आई है, जो हास्यापद है. जिसको लेकर उन्होंने विधानसभा सचिव और उपसचिव को पत्र भी लिखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ताओं का सीबीआई दफ्तर के बाहर बवाल
बीमार पत्नी के इलाज का हवाला देकर लगाई गुहार
सिंह ने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्होंने चौपारण के बेला पैक्स को 4 किस्तों में 129 क्विंटल से अधिक धान बेचा है. जिसका मूल्य 2,51,000 से अधिक होता है. इसके एवज में अब तक उन्हें मात्र 11,200 रुपये ही मिले हैं. अगर इसका भुगतान हो जाता, तो रांची स्थित राम प्यारी अस्पताल में कोरोना से पीड़ित उनकी पत्नी के इलाज में मदद हो जाती.
बता दें, पूर्व विधायक बरही विधानसभा से सीपीआई से 1990-95 तक विधायक रहे थे.