बरेलीः यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा का मंगलवार को परिणाम घोषित हुआ है. लाखों परीक्षार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास की है, उन्हीं परीक्षार्थी में से एक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करते हुए सेकंड डिवीजन हासिल की है. पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उनको मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. पप्पू भरतौल का कहना है कि आगे एलएलबी करने के बाद गरीबों की मदद करेंगे.
3 विषयों में कम आए नंबर: बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने इस बार यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की प्राइवेट विद्यार्थी के तौर पर परीक्षा दी थी. आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है. इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने भी इंटर की परीक्षा पास कर ली है. पप्पू भरतौल को सोशलॉजी में डिस्टींक्शन मिली है. उनके 3 विषयों में नंबर कम आए हैं, जिसके लिए वो स्क्रूटनी की मांग कर दोबारा कॉपी चेक कराएंगे.
मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उनके समर्थकों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया और उनको बधाई दी. जैसे ही लोगों को पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के इंटर की परीक्षा पास करने की जानकारी हुई, उसके बाद से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. हर कोई उनको बधाई दे रहा है.
एलएलबी करके करेंगे गरीबों की मदद: इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का कहना है कि उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है. अब वह एलएलबी करेंगे, ताकि गरीबों की मदद कर सकें. इतना ही नहीं उनका कहना था कि जनता की फरियाद को सुनते हुए उन्होंने पढ़ाई का वक्त निकाला और उसी के बीच कई घंटे पढ़ाई करके उन्होंने मेहनत के साथ परीक्षा पास की है. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के यूपी बोर्ड के एग्जाम में शासन और प्रशासन ने नकल विहीन एग्जाम कराया था, जबकि पहले बड़ी संख्या में नकल कराई जाती थी. फिलहाल पूर्व विधायक के परीक्षा पास करने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
पढ़ेंः 56 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा दे रहे पूर्व विधायक पप्पू भरतौल, बनना चाहते हैं वकील