पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई नए चेहरे सामने आ रहे हैं. नए चेहरे में पूर्व आईपीएस बीके रवि का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है. ऐसे में रालोजपा सांसद प्रिंस राज के लिए बड़ी चुनौती है.
कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दीः दरअसल, बीके रवि 2 नवंबर को ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस में शामिल हुए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदस्यता दिलाई थी. कांग्रेस से जुड़ने के बाद बुधवार को पहली पार पटना पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वे दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं.
तीन बार सांसद रह चुके हैं पिताः खास बातचीत में बीके रवि ने कहा कि मेरे पिता कांग्रेस पार्टी के नेता थे. पार्टी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन ज्वाइन किया है. उन्होंने समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है. कहा कि अगर कांग्रेस वहां से टिकट देती है तो बेसक वे चुनाव लड़ेंगे. इधर, पांच राज्यों में चुनाव कांग्रेस की जीत का दावा किया.
"मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है. राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद राजनीतिक हालात बदले हैं. फिलहाल 5 राज्यों में कांग्रेस को जीत मिलेगी. खड़गे जी ने हमें बिहार भेजा है ताकि पिता जी के समय जो कांग्रेस था, उसे बिहार में वापस ला सकूं. अगर कांग्रेस टिकट देती है तो समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा." -बीके रवि, पूर्व आईपीएस सह कांग्रेस नेता
33 साल पुलिस में दिए हैं सेवाः बीके रवि मूल रूप से बिहार से सहरसा के रहने वाले हैं. 1989 बैच के आईपीएस बीके रवि तमिलनाडु में डीजीपी रह चूके हैं. 1998-99 में बोस्नियाई गृह युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र शांति सेना(UNPKF) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 33 साल तक पुलिस में सेवा देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर कांग्रेस से जुड़ गए. बीके रवि के पिता स्वर्गीय तुल मोहन राम एक स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. कांग्रेस से उनका गहरा जुड़ा रहा है. तीन बार सांसद भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
Bihar Politics: बिहार में दलित वोटरों को लेकर Tension..! HAM के अलग होने से JDU के सामने बड़ी चुनौती
भीम संसद के बाद जदयू में मचा घमासान, बोले मंत्री रत्नेश सदा- 'अशोक चौधरी का पुतला जलाओ', ऑडियो वायरल