चेन्नई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान तमिलनाडु के भाजपा प्रभारी सीटी रवि ने कहा कि रजनीकांत एक महान नेता हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. हम उनकी ताकत जानते हैं. वह हमेशा तमिलनाडु के हितों और उनकी रक्षा के लिए खड़े रहे हैं.
बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को घोषणा की वो राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन लोगों की सेवा करते रहेंगे. अपनी स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए रजनीकांत ने राजनीति से दूर रहने की घोषणा की.