ETV Bharat / bharat

विवाद में फंसे पूर्व हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा, हत्या का लगा आरोप - बीरेंद्र पर दोस्त के पिता ने लगाया हत्या आरोप

पूर्व हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा पर अपने बचपन के दोस्त की हत्या का आरोप लगा है. ये आरोप लगाने वाले मृतक के पिता हैं. गौरतलब है कि इस साल 26 फरवरी को बीरेंद्र के दोस्त आनंद टोप्पो की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी.

ओडिशा
ओडिशा
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 9:25 PM IST

भुवनेश्वर : पूर्व हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा पर हत्या का संगीन आरोप लगा है. बीरेंद्र लाकड़ा पर अपने बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या का आरोप है. ये आरोप लगाने वाले आनंद का परिवार है. गौरतलब है कि आनंद की मौत से दस दिन पहले ही शादी हुई थी. वहीं, आनंद के पिता बांधना टोप्पो ने शिकायत की है कि बेटे के हत्या के मामले की जांच को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा द्वारा प्रभावित करने की संभावना है.

आनंद के पिता ने पत्रकार सम्मेलन बुलाकर आरोप लगाया कि आनंद की लाश जिस घर में संदिग्ध अवस्था में मिली थी, उस वक्त बीरेंद्र और उसका दोस्त मंजीत टेटे थे. उन्होंने ही आनंद की मौत की खबर दी थी. उनके बेटे को बीरेंद्र लाकड़ा ने ही हत्या की है. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि अब बीरेंद्र खुद एक पुलिस अधिकारी हैं, इस वजह से मामले की जांच को वह प्रभावित कर सकते हैं.

आनंद टोप्पो की शादी में शामिल बीरेंद्र लाकड़ा व अन्य
आनंद टोप्पो की शादी में शामिल बीरेंद्र लाकड़ा व अन्य

आनंद के पिता के मुताबिक, इस साल फरवरी में आनंद टोप्पो की शादी हुई थी. कुछ दिनों बाद 26 फरवरी को वह अपने दोस्त चुना सिंह और सुनंद टीकरे के साथ भुवनेश्वर गया था. भुवनेश्वर में पहुंचने के बाद वह अपने अन्य दोस्तों से भी मिलने वाला था. लेकिन बाद में उन्हें कॉल आया कि भुवनेश्वर स्थित इंफोसिटी के एक घर में आनंद की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है.

उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन बीरेंद्र और मंजीत उसी घर में मौजूद थे. परिवार के सदस्यों ने आगे आरोप लगाया कि इस मामले की जांच में पुलिस ने किसी प्रकार की तेजी नहीं लायी है. इसलिए वे इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं. इधर, मंजित ने इस आरोप पर सफाई दी है कि बार्थरूम से जब वह निकला तो कमरे में आनंद को फांसी से लटकता पाया था.

भुवनेश्वर : पूर्व हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा पर हत्या का संगीन आरोप लगा है. बीरेंद्र लाकड़ा पर अपने बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या का आरोप है. ये आरोप लगाने वाले आनंद का परिवार है. गौरतलब है कि आनंद की मौत से दस दिन पहले ही शादी हुई थी. वहीं, आनंद के पिता बांधना टोप्पो ने शिकायत की है कि बेटे के हत्या के मामले की जांच को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा द्वारा प्रभावित करने की संभावना है.

आनंद के पिता ने पत्रकार सम्मेलन बुलाकर आरोप लगाया कि आनंद की लाश जिस घर में संदिग्ध अवस्था में मिली थी, उस वक्त बीरेंद्र और उसका दोस्त मंजीत टेटे थे. उन्होंने ही आनंद की मौत की खबर दी थी. उनके बेटे को बीरेंद्र लाकड़ा ने ही हत्या की है. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि अब बीरेंद्र खुद एक पुलिस अधिकारी हैं, इस वजह से मामले की जांच को वह प्रभावित कर सकते हैं.

आनंद टोप्पो की शादी में शामिल बीरेंद्र लाकड़ा व अन्य
आनंद टोप्पो की शादी में शामिल बीरेंद्र लाकड़ा व अन्य

आनंद के पिता के मुताबिक, इस साल फरवरी में आनंद टोप्पो की शादी हुई थी. कुछ दिनों बाद 26 फरवरी को वह अपने दोस्त चुना सिंह और सुनंद टीकरे के साथ भुवनेश्वर गया था. भुवनेश्वर में पहुंचने के बाद वह अपने अन्य दोस्तों से भी मिलने वाला था. लेकिन बाद में उन्हें कॉल आया कि भुवनेश्वर स्थित इंफोसिटी के एक घर में आनंद की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है.

उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन बीरेंद्र और मंजीत उसी घर में मौजूद थे. परिवार के सदस्यों ने आगे आरोप लगाया कि इस मामले की जांच में पुलिस ने किसी प्रकार की तेजी नहीं लायी है. इसलिए वे इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं. इधर, मंजित ने इस आरोप पर सफाई दी है कि बार्थरूम से जब वह निकला तो कमरे में आनंद को फांसी से लटकता पाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.