ETV Bharat / bharat

गुजरात: दो दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हर्षद रिबाडिया भाजपा में शामिल - हर्षद रिबाडिया भाजपा में शामिल

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां विसावदार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्षद रिबाडिया ने भाजपा का दामन थाम (Congress MLA Harshad Ribadiya joins bjp) लिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

Harshad Ribadiya joins bjp
हर्षद रिबाडिया भाजपा में शामिल
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 5:52 PM IST

गांधीनगरः पूर्व कांग्रेस नेता हर्षद रिबाडिया (Harshad Ribadiya joins bjp) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. पाटीदार समुदाय के नेता रिबाडिया ने दो दिन पहले ही गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्हें भाजपा के राज्य मुख्यालय 'कमलम' में आयोजित समारोह में पार्टी में शामिल किया गया. गुजरात भाजपा के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस समारोह में कांग्रेस के कई स्थानीय नेता भी भाजपा में शामिल हुए.

राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election 2022) होने हैं. रिबाडिया ने मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद, पूर्व कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि वह केंद्र सरकार की 'किसान हितैषी' नीतियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने तथा उनकी मदद के लिए नई प्रौद्योगिकियों को पेश करने जैसे कदमों से प्रभावित हैं.

जूनागढ़ जिले के विसावदर क्षेत्र के पूर्व विधायक रिबाडिया ने कांग्रेस पर दिशाहीन होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जरूरत के समय उनकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा, 'मोदी जिस तरह से देश का विकास कर रहे हैं तथा एमएसपी बढ़ाकर व कई अन्य कदम उठा कर किसानों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हूं.

इसे भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामला: डीके शिवकुमार की पेशी से छूट की अर्जी ईडी ने ठुकराई

रिबाडिया ने कहा कि भाजपा की नीतियों से उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार ने मेरे क्षेत्र के किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति किए जाने के मेरे अनुरोध पर गौर किया. मैं ऐसे कई कदमों से प्रभावित हूं और यही कारण है कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं. आने वाले दिनों में मेरे कई मित्र भी पार्टी में शामिल होंगे. हम भाजपा के सैनिक के रूप में काम करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

गांधीनगरः पूर्व कांग्रेस नेता हर्षद रिबाडिया (Harshad Ribadiya joins bjp) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. पाटीदार समुदाय के नेता रिबाडिया ने दो दिन पहले ही गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्हें भाजपा के राज्य मुख्यालय 'कमलम' में आयोजित समारोह में पार्टी में शामिल किया गया. गुजरात भाजपा के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस समारोह में कांग्रेस के कई स्थानीय नेता भी भाजपा में शामिल हुए.

राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election 2022) होने हैं. रिबाडिया ने मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद, पूर्व कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि वह केंद्र सरकार की 'किसान हितैषी' नीतियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने तथा उनकी मदद के लिए नई प्रौद्योगिकियों को पेश करने जैसे कदमों से प्रभावित हैं.

जूनागढ़ जिले के विसावदर क्षेत्र के पूर्व विधायक रिबाडिया ने कांग्रेस पर दिशाहीन होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जरूरत के समय उनकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा, 'मोदी जिस तरह से देश का विकास कर रहे हैं तथा एमएसपी बढ़ाकर व कई अन्य कदम उठा कर किसानों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हूं.

इसे भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामला: डीके शिवकुमार की पेशी से छूट की अर्जी ईडी ने ठुकराई

रिबाडिया ने कहा कि भाजपा की नीतियों से उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार ने मेरे क्षेत्र के किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति किए जाने के मेरे अनुरोध पर गौर किया. मैं ऐसे कई कदमों से प्रभावित हूं और यही कारण है कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं. आने वाले दिनों में मेरे कई मित्र भी पार्टी में शामिल होंगे. हम भाजपा के सैनिक के रूप में काम करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.