चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पंजाब कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली है. अमृतसर से बीजेपी नेता राजकुमार वेरका ने इसकी पुष्टि की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सेखरी पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग के प्रदर्शन से नाखुश थे.
अमित शाह की मौजूदगी में ज्वाइन की बीजेपी: कभी नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी रहे और हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले सेखरी पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वारिंग लगातार उन्हें घेर रहे थे. बीजेपी नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि वह आज गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि अन्य कांग्रेस और अकाली नेताओं की सूची की भी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सूची जल्द ही सामने आ जायेगी.
अश्वनी शेखरी का राजनीतिक सफर: अश्वनी सेखरी की बात करें बटाला से 4 बार विधायक रहे और माझे की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई. सेखरी ने पहली बार साल 1985 में बटाला से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह 2002 और 2012 में बटाला से फिर से चुने गए. साल 2002 में उन्हें पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था. 2009 में उन्हें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें- |
सेखड़ी उन 42 कांग्रेस विधायकों में से एक थे जिन्होंने पंजाब में सतलज-यमुना लिंक (एसवाईएल) जल नहर को असंवैधानिक घोषित करने के भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में अपना इस्तीफा सौंप दिया था. साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने बटाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन आम आदमी पार्टी के अमनशेर सिंह से हार गए.