नई दिल्ली: महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी है. सुष्मिता देव ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर इस्तीफा भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक सुष्मिता देव के ट्विटर हैंडल में बदलाव के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वह जल्द ही पार्टी छोड़ देंगी जो आज सच हो गया. आज उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपने पद के आगे 'पूर्व' जोड़ दिया. उन्होंने रविवार 15 अगस्त को इस्तीफा दिया है. बता दें कि सुष्मिता देव असम बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं. सुष्मिता देव असम की सिल्चर सीट से सांसद भी चुनी गई थीं.
कार्ति चिदंबरम ने दिया बयान
सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि पार्टी को इसपर मंथन करना होगा कि क्यों सुष्मिता देव जैसे लोग उनको छोड़कर जा रहे हैं.
सब जानकर भी अनजान बन रही कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पार्टी सब कुछ जानकर भी अनजान बनती है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. युवा नेता छोड़ते हैं जबकि हम 'बुजर्ग' (पुराने नेता) पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास करते हैं तो उसके लिए भी कसूरवार ठहराया जाता है.' सिब्बल ने दावा किया कि पार्टी सब कुछ जान कर भी अनजान है.
सुष्मिता देव ने इस्तीफे में लिखा
सुष्मिता देव ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह कांग्रेस की सदस्यता छोड़ रही हैं. आगे लिखा है कि करीब तीस साल कांग्रेस पार्टी के साथ काम करना उनके लिए यादगार रहा. उन्होंने आगे लिखा है कि वह जनकल्याण में आगे का अपना वक्त लगाना चाहती हैं.
जल्द तृणमूल कांग्रेस का थाम सकती हैं दामन
TMC सूत्रों के मुताबिक, सुष्मिता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं और जल्द ही कोलकाता पहुंच कर ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से मिल सकती हैं.
सुरजेवाला ने दिया बयान
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि मैंने सुष्मिता देव से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन ऑफ था. उनका कोई पत्र आज तक सोनिया गांधी को नहीं मिला है. सुष्मिता देव अपने विवेक से और सोच समझकर निर्णय करेंगी. जब तक उनसे पूरी बात नहीं हो जाती इससे ज़्यादा कहना अनुचित होगा.