गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर राजनीतिक दलों के भीतर असंतोष देखने को मिल रहा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महांता असम गण परिषद (एजीपी) द्वारा टिकट को लेकर उनकी उपेक्षा किए जाने से नाराज हैं. बता दें कि महांता एजीपी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे.
असम में भाजपा और एजीपी मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और गठबंधन में सीट बंटवारे में बहरामपुर सीट भाजपा के खाते में चली गई है, जबकि महांता 1991 से इस सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.
हालांकि, महांता ने इस राजनीतिक घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन उनकी पत्नी और पूर्व सांसद जयश्री गोस्वामी महांता ने बहरामपुर सीट को भाजपा को देने के फैसले पर पार्टी के खिलाफ असंतोष जाहिर किया है.
पढ़ें- ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी
जयश्री गोस्वामी ने एजीपी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि एजीपी दिल्ली में कुछ अन्य दलों के कहने पर टिकट दे रही है.