देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत भले ही लगातार चुनाव हार रहे हों और उनकी मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दो चुनावों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा हो, लेकिन हरीश रावत खुद अपनी ओर सबका ध्यान खींचना बखूबी जानते हैं. आज एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया.
दरअसल, आज हरीश रावत अपने साथी व पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के साथ हल्द्वानी और लालकुआं के बीच से गुजर रहे थे तो उनकी गाड़ी गड्ढों में हिचकोले खाने लगी. पूर्व सीएम हरीश रावत ने गड्ढों और मौके का फायदा उठाकर तुरंत गाड़ी को एक तरफ लगवाया और बीच सड़क पर ही अपना धरना शुरू कर दिया.
हरीश रावत ने सड़क पर बैठकर राज्य सरकार और संबंधित विभागों को चेतावनी दी कि, अगर इस सड़क की हालत नहीं सुधरी तो आने वाले समय में कांग्रेस इस बारे में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. उका कहना है कि ये सड़क कुमाऊं की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है जो उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है. बावजूद इसके इस सड़क का हाल बेहाल है.
पढ़ें- ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन, अब चुटकी में पता चलेगी हर घटना
हरीश रावत ने कहा कि ये पहली दफा नहीं है जब वो इस सड़क पर गड्ढों का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी इस सड़क को लेकर वो त्रिवेंद्र सरकार को आगाह कर चुके हैं, लेकिन आज भी इस सड़क के हालात बद से बदतर बने हुए हैं.
हरदा का अनोखा अंदाज: कभी गाड़ी रुकवाकर चाय की दुकान में चाय बनाना हो, सड़क किनारे खड़े होकर जलेबी खाना हो, या फिर उत्तराखंड के उत्पादों को अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रचारित करना हो, ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर के हरीश रावत अमूमन चर्चाओं में रहते हैं. लिहाजा उनका ये वीडियो एक बार फिर चर्चा का विषय जरूर बन गया है.