ETV Bharat / bharat

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की 'गड्ढा' पॉलिटिक्स, धामी सरकार को दिखाया आईना

पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हरीश रावत ने लालकुआं सड़क की दुर्दशा को लेकर सड़क पर बैठकर ही राज्य सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया.

Harish Rawat protest on road
हरीश रावत का धरना
author img

By

Published : May 26, 2022, 3:55 PM IST

Updated : May 26, 2022, 4:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत भले ही लगातार चुनाव हार रहे हों और उनकी मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दो चुनावों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा हो, लेकिन हरीश रावत खुद अपनी ओर सबका ध्यान खींचना बखूबी जानते हैं. आज एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया.

दरअसल, आज हरीश रावत अपने साथी व पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के साथ हल्द्वानी और लालकुआं के बीच से गुजर रहे थे तो उनकी गाड़ी गड्ढों में हिचकोले खाने लगी. पूर्व सीएम हरीश रावत ने गड्ढों और मौके का फायदा उठाकर तुरंत गाड़ी को एक तरफ लगवाया और बीच सड़क पर ही अपना धरना शुरू कर दिया.

पूर्व CM हरीश रावत ने ऐसे उठाया गड्ढों और मौके का फायदा.

हरीश रावत ने सड़क पर बैठकर राज्य सरकार और संबंधित विभागों को चेतावनी दी कि, अगर इस सड़क की हालत नहीं सुधरी तो आने वाले समय में कांग्रेस इस बारे में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. उका कहना है कि ये सड़क कुमाऊं की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है जो उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है. बावजूद इसके इस सड़क का हाल बेहाल है.
पढ़ें- ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन, अब चुटकी में पता चलेगी हर घटना

हरीश रावत ने कहा कि ये पहली दफा नहीं है जब वो इस सड़क पर गड्ढों का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी इस सड़क को लेकर वो त्रिवेंद्र सरकार को आगाह कर चुके हैं, लेकिन आज भी इस सड़क के हालात बद से बदतर बने हुए हैं.

हरदा का अनोखा अंदाज: कभी गाड़ी रुकवाकर चाय की दुकान में चाय बनाना हो, सड़क किनारे खड़े होकर जलेबी खाना हो, या फिर उत्तराखंड के उत्पादों को अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रचारित करना हो, ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर के हरीश रावत अमूमन चर्चाओं में रहते हैं. लिहाजा उनका ये वीडियो एक बार फिर चर्चा का विषय जरूर बन गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत भले ही लगातार चुनाव हार रहे हों और उनकी मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दो चुनावों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा हो, लेकिन हरीश रावत खुद अपनी ओर सबका ध्यान खींचना बखूबी जानते हैं. आज एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया.

दरअसल, आज हरीश रावत अपने साथी व पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के साथ हल्द्वानी और लालकुआं के बीच से गुजर रहे थे तो उनकी गाड़ी गड्ढों में हिचकोले खाने लगी. पूर्व सीएम हरीश रावत ने गड्ढों और मौके का फायदा उठाकर तुरंत गाड़ी को एक तरफ लगवाया और बीच सड़क पर ही अपना धरना शुरू कर दिया.

पूर्व CM हरीश रावत ने ऐसे उठाया गड्ढों और मौके का फायदा.

हरीश रावत ने सड़क पर बैठकर राज्य सरकार और संबंधित विभागों को चेतावनी दी कि, अगर इस सड़क की हालत नहीं सुधरी तो आने वाले समय में कांग्रेस इस बारे में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. उका कहना है कि ये सड़क कुमाऊं की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है जो उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है. बावजूद इसके इस सड़क का हाल बेहाल है.
पढ़ें- ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन, अब चुटकी में पता चलेगी हर घटना

हरीश रावत ने कहा कि ये पहली दफा नहीं है जब वो इस सड़क पर गड्ढों का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी इस सड़क को लेकर वो त्रिवेंद्र सरकार को आगाह कर चुके हैं, लेकिन आज भी इस सड़क के हालात बद से बदतर बने हुए हैं.

हरदा का अनोखा अंदाज: कभी गाड़ी रुकवाकर चाय की दुकान में चाय बनाना हो, सड़क किनारे खड़े होकर जलेबी खाना हो, या फिर उत्तराखंड के उत्पादों को अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रचारित करना हो, ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर के हरीश रावत अमूमन चर्चाओं में रहते हैं. लिहाजा उनका ये वीडियो एक बार फिर चर्चा का विषय जरूर बन गया है.

Last Updated : May 26, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.