ETV Bharat / bharat

सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा का निधन - सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा

सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा ने 6 दिसंबर, 2003 को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान 21वें प्रमुख के रूप में एजेंसी की कमान संभाली थी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में 6 दिसंबर, 2005 को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया.

सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा का निधन
सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा का निधन
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 2:50 AM IST

नई दिल्ली: सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा का बृहस्पतिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीबीआई ने एक बयान में मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सभी रैंक के अधिकारी और कर्मी सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति, साहस और धैर्य प्रदान करें.

बता दें, मिश्रा ने 6 दिसंबर, 2003 को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान 21वें प्रमुख के रूप में एजेंसी की कमान संभाली थी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में 6 दिसंबर, 2005 को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया.

ओडिशा काडर के 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी मिश्रा ने राज्य पुलिस के साथ-साथ भारत सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.

जोशी ने कहा कि उन्होंने सीबीआई में एसपी, डीआईजी और विशेष निदेशक सहित विभिन्न पदों पर काम किया और संस्था के प्रमुख बने. उन्होंने कहा कि वह सच्चे पेशेवर विलक्षण व्यक्ति के साथ एक उच्च पदस्थ अधिकारी थे.

मिश्रा को इंटरपोल का उपाध्यक्ष भी चुना गया था.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा का बृहस्पतिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीबीआई ने एक बयान में मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सभी रैंक के अधिकारी और कर्मी सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति, साहस और धैर्य प्रदान करें.

बता दें, मिश्रा ने 6 दिसंबर, 2003 को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान 21वें प्रमुख के रूप में एजेंसी की कमान संभाली थी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में 6 दिसंबर, 2005 को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया.

ओडिशा काडर के 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी मिश्रा ने राज्य पुलिस के साथ-साथ भारत सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.

जोशी ने कहा कि उन्होंने सीबीआई में एसपी, डीआईजी और विशेष निदेशक सहित विभिन्न पदों पर काम किया और संस्था के प्रमुख बने. उन्होंने कहा कि वह सच्चे पेशेवर विलक्षण व्यक्ति के साथ एक उच्च पदस्थ अधिकारी थे.

मिश्रा को इंटरपोल का उपाध्यक्ष भी चुना गया था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.