बरेली: पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. अक्सर बुजुर्गों के एग्जाम में शामिल होने की खबर भी आती है. बड़ी उम्र में पढ़ने के पीछे कोई कारण होता है. जिन बुजुर्गों में शिक्षा की कमी की कसक रह जाती है, वह उम्र का ख्याल किए बगैर एजुकेशन को पूरा भी करते हैं. बीजेपी नेता और बिथरी चैनपुर के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भी ऐसे ही एक मसकद से 56 साल की उम्र में विद्यार्थी बने हैं. वह पढ़ाई पूरी कर वकील बनना चाहते हैं.
भारतीय जनता पार्टी के बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल इन दिनों परीक्षार्थी बनकर यूपी बोर्ड से इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. काफी लंबे समय बाद फिर से छात्र जीवन में लौट कर पूर्व विधायक घंटों परीक्षा की तैयार में जुटे रहते हैं. इंटर की परीक्षा दे रहे राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का कहना है कि वह एलएलबी कर गरीबों की मदद करना चाहते है. क्योंकि लोग छोटे-छोट केस भी हार जा जाते हैं. वहीं, काफी लंबे समय बाद परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते हुए उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल चुनाव जीतकर विधायक बने थे. लेकिन, 2022 में उनका टिकट काट कर डॉ. राघवेंद्र शर्मा को टिकट दिया गया. विधायकी जाने के बाद पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने छात्र जीवन को याद करते हुए यूपी बोर्ड से इंटर करने का प्लान बनाया. वह इन दिनों यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट के एग्जाम दे रहे हैं.
पूर्व विधायक ने बताया कि वह लगभग 36 वर्ष बाद एक परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे हैं. ऐसा करते हुए उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का कहना है कि वह इंटर के बाद एलएलबी करेंगे और उसके बाद गरीबों की कानूनी मामलों में मदद करेंगे. क्योंकि गरीबों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह कानूनी लड़ाई लड़ सके. जिसके चलते कभी-कभी उनको हार का भी सामना करना पड़ता है. जिससे उन्हे बहुत परेशानी होती है.
कई घंटे करते हैं पढ़ाई: पूर्व विधायक का कहना है कि काफी लंबे समय बाद परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे हैं, इसलिए उनको कई घंटों पढ़ाई करनी पड़ती है. इसी पढ़ाई के बीच में वह जनता की भी बातों को सुनते हैं और उनकी समस्याओं को भी हल करने के लिए अधिकारियों को फोन करने पड़ते हैं. जब भी समय मिलता है तो वह पढ़ाई करने में लग जाते हा. उनका कहना है कि उन्होंने अपने पढ़ाने के लिए टीचर को भी अपने पास रखा है, जो उनकी मदद कर रहे हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बरेली के आरएन टैगोर इंटर कॉलेज से प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे हैं. राजेश मिश्रा ने बताया कि जब उनके साथ परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को पता चला कि वह विधायक रह चुके हैं, तो उनको काफी अच्छा लगा.