ETV Bharat / bharat

टीआरपी धोखाधड़ी मामला : बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता आईसीयू में भर्ती - Former barc ceo partho dasgupta

टीआरपी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता को तबीयत खराब होने के बाद मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दासगुप्ता को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वह मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल में बंद थे.

टीआरपी धोखाधड़ी मामला
टीआरपी धोखाधड़ी मामला
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:32 PM IST

मुंबई : टीआरपी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की जेल में तबीयत खराब होने के बाद बीती रात मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दासगुप्ता को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी कि मधुमेह से पीड़ित दासगुप्ता को शनिवार तड़के नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल से अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार को मध्य रात्रि में दासगुप्ता का रक्त शर्करा का स्तर बढ़ गया था.

अधिकारी ने बताया कि दासगुप्ता को जेजे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उन्हें आक्सीजन दी जा रही है.

दासगुप्ता को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गत वर्ष 24 दिसंबर को कथित टीआरपी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया था.

मुंबई की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत में दासगुप्ता की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और कहा था कि उन्होंने घोटाले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मुंबई पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी ने समाचार चैनल के दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए दासगुप्ता को लाखों रुपये की कथित तौर पर रिश्वत दी थी.

दासगुप्ता ने जमानत का आग्रह करते हुए अपनी याचिका में अदालत से कहा था कि उनकी उम्र 55 वर्ष हो गई है और वह मधुमेह एवं दूसरी अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आरोप अटकलों पर आधारित हैं.

उनके वकील शार्दूल सिंह ने सत्र अदालत के न्यायाधीश एमए भोंसले से कहा कि अभियोजन के आरोप के मुताबिक दासगुप्ता के खिलाफ ठगी का अपराध नहीं बनता है.

उन्होंने कहा कि चूंकि मामले में आरोपपत्र और पूरक आरोपपत्र दाखिल हो चुका है, इसलिए दासगुप्ता को जमानत पर बाहर जाने दिया जाना चाहिए और कहा कि मामले में कई सह आरोपियों को जमानत दी जा चुकी है.

पढ़ें- टीआरपी घोटाला : अदालत ने बार्क के पूर्व सीईओ की जमानत अर्जी खारिज की

टीआरपी धोखाधड़ी का मामला पिछले वर्ष अक्टूबर में सामने आया था, जब बार्क ने हंस रिसर्च समूह के माध्यम से शिकायत कर आरोप लगाया कि कुछ चैनल, टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) में धोखाधड़ी कर रहे हैं.

मुंबई : टीआरपी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की जेल में तबीयत खराब होने के बाद बीती रात मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दासगुप्ता को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी कि मधुमेह से पीड़ित दासगुप्ता को शनिवार तड़के नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल से अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार को मध्य रात्रि में दासगुप्ता का रक्त शर्करा का स्तर बढ़ गया था.

अधिकारी ने बताया कि दासगुप्ता को जेजे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उन्हें आक्सीजन दी जा रही है.

दासगुप्ता को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गत वर्ष 24 दिसंबर को कथित टीआरपी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया था.

मुंबई की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत में दासगुप्ता की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और कहा था कि उन्होंने घोटाले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मुंबई पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी ने समाचार चैनल के दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए दासगुप्ता को लाखों रुपये की कथित तौर पर रिश्वत दी थी.

दासगुप्ता ने जमानत का आग्रह करते हुए अपनी याचिका में अदालत से कहा था कि उनकी उम्र 55 वर्ष हो गई है और वह मधुमेह एवं दूसरी अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आरोप अटकलों पर आधारित हैं.

उनके वकील शार्दूल सिंह ने सत्र अदालत के न्यायाधीश एमए भोंसले से कहा कि अभियोजन के आरोप के मुताबिक दासगुप्ता के खिलाफ ठगी का अपराध नहीं बनता है.

उन्होंने कहा कि चूंकि मामले में आरोपपत्र और पूरक आरोपपत्र दाखिल हो चुका है, इसलिए दासगुप्ता को जमानत पर बाहर जाने दिया जाना चाहिए और कहा कि मामले में कई सह आरोपियों को जमानत दी जा चुकी है.

पढ़ें- टीआरपी घोटाला : अदालत ने बार्क के पूर्व सीईओ की जमानत अर्जी खारिज की

टीआरपी धोखाधड़ी का मामला पिछले वर्ष अक्टूबर में सामने आया था, जब बार्क ने हंस रिसर्च समूह के माध्यम से शिकायत कर आरोप लगाया कि कुछ चैनल, टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) में धोखाधड़ी कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 16, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.